हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । शुक्रवार की शाम 5:00 बजे हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा खतरे के निशान पर बह रही थी। देर शाम तक भी गंगा के जल स्तर में कोई कमी नहीं आई। ऐसे में हरिद्वार जनपद के तटवर्ती गांवों सहित उत्तर प्रदेश के गंगा तट पर बसे नगरीय क्षेत्रों को चेतावनी सूचना दी गई है।
हरिद्वार के भीमगोडा बैराज कार्यालय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार शुक्रवार की शाम 5:00 बजे हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर 294 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान के बराबर है। ऐसे में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों को सचेत रहने की अपील की गई है। गांव में मुनादी कराने के साथ मंदिरों एवं मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से नदी तट पर न जाने एवं सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही लगातार और भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। सभी बढ़ चौकिया को सतर्क रहने के साथ उत्तर प्रदेश के तटवर्ती नगरीय क्षेत्रों को भी गंगा के बढ़ते जल स्तर के बारे में सूचना दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी`
बरसों पुरानी खुजली को ख़त्म करने के अचूक उपाए, जानिए अभी
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी का एक टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे`
आज का मौसम 30 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी का अलर्ट, यूपी-एमपी और बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी... वेदर अपडेट
श्रीनगर की सड़कों पर उमर अब्दुल्ला नहीं, एकनाथ शिंदे के होर्डिंग्स आ रहे नजर, वजह जान लीजिए