औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी के दूरगामी परिणाम हासिल होंगे: दिनेश प्रताप सिंह
लखनऊ, 28 अप्रैल (हि.स.). उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने औद्यानिक खेती करने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रगतिशील किसानों एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों को सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी में सम्मानित किया. केशव प्रसाद मौर्य ने गोष्ठी में किसानों का आह्वान किया कि वह परम्परागत खेती के साथ अधिक से अधिक औद्यानिक खेती को बढ़ावा दें.
प्रगतिशील किसान अपने आस-पास के किसानों को फल-फूल, औषधियों व सब्जियों की खेती करने व बागवानी के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए उनके विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. विकसित भारत की नींव को मजबूत करने में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार में हर क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रफल पर औद्यानिक खेती होगी, तो प्रदेश, देश मे सबसे अधिक सम्पन्न प्रदेश होगा. आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री के विजन को मूर्तरूप देने के लिए खेती की आधुनिक व वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को समृद्ध व शक्तिशाली बनाने के लिए फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में स्वयं सहायता की महिलाओं को जोड़ा जा रहा है. प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य, उद्योग, उन्नयन योजना में प्रदेश के हर जिले में एक हजार यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को बागवानी क्षेत्र में देश का प्रमुख राज्य बनाते हुए, प्रगति के पथ पर निरंतर बढ़ते उद्यान विभाग ने अपने स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण किए. जिसने लाखों किसानों को समृद्धि का नया सूरज दिखाया और पोषण सुरक्षा का मजबूत आधार भी दिलाया. उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश में फल, शाकभाजी, आलू, मसाला, पुष्प, औषधीय एवं सगंध आदि औद्यानिक फसलों के विकास, फल सब्जी के संरक्षण एंव प्रसंस्करण विधियों के प्रचार के साथ साथ मौनपालन, खाद्य प्रसंस्करण, कुकरी, बेकरी, पान तथा मशरूम की खेती हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर नया कीर्तिमान रचा जा रहा है. उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न औद्यानिक विकास योजनाओं पर विहंगम रूप से प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डॉ0 विजय बहादुर द्विवेदी ने किया.
औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी पर आधारित एक स्मारिका का विमोचन किया गया. इसके साथ लघु चलचि़त्र के माध्यम से उद्यान विभाग के 50 वर्षों की प्रगतिगाथा को दर्शाया गया. गोष्ठी में सेवानिवृत्त अधिकारियों में डॉ0 आर0 के0 पाठक, डॉ0 सुरजीत सिंह, डॉ0 आर0के0 तोमर, राजेश प्रसाद, डॉ0 आर0पी0 सिंह, हरिनाम वर्मा एवं संतराम सहित 50 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन सत्र में अयोध्या, देवीपाटन एवं लखनऊ मण्डल के 50 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया.
——————-
/ बृजनंदन
You may also like
कला के क्षेत्र में सितारों का सम्मान, डॉ. लक्ष्मीनारायण सुब्रमण्यम को पद्म विभूषण, शेखर कपूर समेत चार को पद्म भूषण और 23 को मिला पद्म श्री
पाकिस्तान को जवाब देने में भारत पूरी तरह सक्षम : केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार
महाराष्ट्र पुलिस निकम्मी है...बयान देने वाले MLA को CM फडणवीस की नाराजगी के बाद शिंदे ने दी ये सीख
महाकाल मंदिर दर्शन करने आई थी दुल्हन, परिवार की नजर हटते ही हुई गायब, 4 दिन पहले ही हुई थी शादी, जब घर पहुंच दूल्हा तो ⤙
राफेल-एम बनाम राफेल: राफेल मरीन और राफेल एयर फोर्स में क्या अंतर है?