कानपुर, 11 मई . साढ़ थाना क्षेत्र में घर के पीछे चारपाई पर सो रहे ट्रैक्टर चालक की निर्मम हत्या कर दी गई. रविवार सुबह जब परिजनों ने खून से लतपथ शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.
लक्ष्मणखेड़ा गांव में रहने वाले धीरेंद्र पासवान (32) ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों के मुताबिक, देर रात वह घर के पिछले हिस्से में चारपाई पर ही सो गया था. सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो पत्नी रीना जगाने पहुंची और पति का शव देख चीख पड़ी.चारपाई से कुछ दूरी पर खून से सनी एक ईंट भी पड़ी हुई थी. मृतक के परिजनों ने गांव में ही रहने वाले कीर्ति यादव और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई है. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सुबूत एकत्रित किए हैं. परिजनों ने गांव में रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
—————-
/ रोहित कश्यप
You may also like
मध्य प्रदेश के 45 जिलों में आज तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, भोपाल, इंदौर-ग्वालियर में भी गिरेगा पानी
जयपुर-आगरा रोड पर बस और ऑटो की टक्कर, वीडियो में देखें दो लोगों की मौत 3 घायल
सेविंग अकाउंट में पैसे रखने पर भी मिलेगा एफडी जितना ब्याज, अपने बैंक में जाकर जल्दी करें ये काम
सीमा पर तानातानी के बीच राजथान के इस जिले में मिला 2000 किलो विस्फोटक पदार्थ, खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप
'आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ', शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की दर्द भरी चीख; Video