भोपाल, 21 मई . स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज (बुधवार को) शाम 4.00 बजे कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की जाएगी. बैठक में सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों, मुख्यखंड चिकित्सा अधिकारियों, सब डिविजनल मेडिकल ऑफिसर, संस्था प्रभारियों को आवश्यक जानकारियों सहित उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा एवं संचालित अभियानों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में अंतर विभागीय समन्वय एवं सहयोग हेतु स्वास्थ्य विभाग के अलावा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, शासकीय एवं निजी मेडिकल कॉलेज, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास, गैस राहत विभाग, शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, कस्तूरबा अस्पताल, रेलवे अस्पताल, ईएसआई के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.
—————
तोमर
You may also like
आरती रवि ने जयम रवि से तलाक के लिए मांगा भारी-भरकम गुजारा भत्ता, हर महीने चुकाने होंगे लाखों रुपये: रिपोर्ट
गर्मी में राहत पाने के लिए बनाकर रख लें मसाला आइस क्यूब, छाछ में घुलते ही कई गुना बढ़ जाएगा स्वाद
नागौर क्रिकेट संघ में बड़ा घोटाला उजागर! धनंजय सिंह की शिकायत पर स्पोर्ट्स एक्ट के तहत शुरू हुई जांच
दलजीत कौर ने शुरू की नई यात्रा, दूसरी शादी के टूटने का सामना कर रही हैं
आगरा: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, आरोपी ने ऐठे 10 लाख रुपये, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार