-2027 में विपक्ष के हर मंसूबे विफल कर भाजपा बनाएगी सरकार : धर्मपाल-सपा सरकार में सबसे अधिक दलितों का उत्पीडन किया गया
प्रयागराज, 04 मई . भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संवाद तथा विभिन्न संगठनात्मक बैठकों के क्रम में रविवार को भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को बूथ जीता, चुनाव जीता का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सदैव अनुसूचित जाति के संवैधानिक अधिकारों के पक्ष में मजबूती के साथ खड़ी है और साथ ही सभी वर्गों की आर्थिक उन्नति के साथ सामाजिक मजबूती और राजनीतिक भागीदारी भी सुनिश्चित कर रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर उनके द्वारा प्रशस्त मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है. जबकि अपनी सरकार में दलित उत्पीड़न में कीर्तिमान बनाने वाले बाबा साहेब को अपने मंच से भूमाफिया कहलवाने वाले अखिलेश यादव बाबा साहेब के चेहरे में अपना चेहरा जोड़ कर उनके बराबर दिखने की कोशिश करके बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं.
धर्मपाल सिंह प्रयागराज में अनुसूचित जाति के पार्टी पदाधिकारियों से संवाद कर रहे थे. उन्होंने पार्टी के पूर्व, निवर्तमान तथा वर्तमान मंडल अध्यक्षों की बैठक को भी सम्बोधित किया और जनप्रतिनिधियों के साथ मंत्रणा की. इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री संगठन लगातार उन विधानसभाओं के मंडल अध्यक्षों व शक्ति केन्द्र संयोजकों के साथ बैठक कर रहे है जहां पिछले चुनाव में भाजपा को अपेक्षित सफलता नही मिल सकी.
प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने आगे कहा कि हमें अपने बूथ पर मजबूत संगठनात्मक तंत्र के लिए बूथ स्तर पर पार्टी के पुराने नेताओं और सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों व अभियानों से जोड़ना है. बूथ पर विजय की रणनीति के साथ सभी मतदाताओं को लगातार पार्टी से जोड़ने के साथ राष्ट्रवादी विचारधारा से भी जोड़ने का काम करना है. भाजपा के पास सबसे अधिक अनुशासित व परिश्रमी कार्यकर्ता है, जो वैभवशाली राष्ट्र निर्माण का संकल्प लेकर अहर्निश कार्य कर रहे है. विजय की गारंटी लेकर कार्य करने वाले भाजपा कार्यकर्ता 2027 में अभूतपूर्व बहुमत के साथ भाजपा की प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएंगे.
उन्होंने कहा कि अपने परिवार और अपने चहेतों के राजनीतिक और आर्थिक हितों के लिए अखिलेश यादव और राहुल गांधी अपनी पार्टी को कंपनी की तरह चला रहे हैं. दलितों और पिछड़ों को धोखा देकर राजनीति करने वाले सपा व कांग्रेस फिर झूठ और भ्रम फैलाकर, राजनीतिक लाभ पाने के लिए काम कर रहे है. जाति व वर्ग के नाम पर समाज में नफरत फैला कर देश को कमजोर करने का काम कर रहे है. हमें बूथ पर हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंच कर विपक्ष के द्वारा फैलाए जा रहे झूठ और भ्रम को समाप्त करना है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार हो या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार हो सभी जगह मंत्रियों के रूप में अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व प्रमुखता से निर्धारित किया गया है. भाजपा सरकार ने आरक्षण सहित अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों का मजबूती के साथ संरक्षण किया है. भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की स्मृति से जुडे़ स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सच्चे अर्थो में श्रद्धांजलि अर्पित की है. जबकि कांग्रेस व सपा ने अनुसूचित वर्ग को सिर्फ धोखा देने, उनका शोषण करने और उनके संविधान प्रदत्त अधिकारों पर कुठाराघात करने का काम किया.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के रहते हुए अनुसूचित जाति का आरक्षण लागू नही था. मोदीजी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में 370 समाप्त होने के साथ ही अनुसूचित जाति को उनका अधिकार मिला है. जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगाकर एससी वर्ग का आरक्षण छीनने की गुनहगार कांग्रेस है. सपा सरकार के समय उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक दलितों को उत्पीड़न हुआ और मुस्लिम तुष्टिकरण के झंडाबरदार अखिलेश यादव हमेशा दलित उत्पीड़न करने वालों और बाबा साहेब का अपमान करने वालों की पीठ थपथपाते रहे. हमें कांग्रेस और सपा के कारनामे लेकर अनुसूचित वर्ग के बीच जाना हैं. उन्होंने कहा कि जनमानस के साथ सतत संपर्क और सतत संवाद से हमें विपक्ष के हर षडयंत्र को विफल करना है. विपक्ष के पास कोई ऐंजेंडा नही है, विकास का विजन नही है. इसलिए वह झूठ के ऐंजेंडे पर बढ़ते हुए सिर्फ अफवाहों और झूठ को फैलाने का काम कर रहे है. लेकिन भाजपा का कार्यकर्ता विपक्ष के हर मंसूबे को विफल करते हुए 2027 में प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाएगा.
बैठक की अध्यक्षता पूर्व क्षेत्र अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया. मुख्य अतिथि का स्वागत एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, महापौर गणेश केसरवानी, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान, यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी ने डॉ भीमराव अंबेडकर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. संचालन चेयरमैन अमरनाथ यादव ने धन्यवाद आभार गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने किया.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
पैसों की तंगी दूर कर देगी सिर्फ 1 रुपये का ये पुराना नोट.. इस तरीके से बेचने पर मिलेगा लाखों रुपये.. जानिए प्रक्रिया 〥
हाउस अरेस्ट शो हुआ बंद, गहना बोली - जब रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा कपड़े उतारे...
ये है भारत का सबसे अमीर किसान… हर साल करोड़ रुपये की करता है कमाई.. सिर्फ 5 एकड़ से शुरू की थी खेती 〥
इस फसल को कहा जाता है किसानों का ATM.. मात्र 30 दिनों में हो जाती है तैयार.. कम लागत में होती है बंपर कमाई 〥
पाकिस्तान: खजूर उत्पादन में भारत से आगे