रांची, 20 अप्रैल . रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड खोजा टोली में आयोजित एयर शो में भारतीय वायु सेना ने अद्भुत प्रदर्शन से दूसरे दिन रविवार को दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इसके साथ ही आयोजित एयर शो का समापन हो गया. रविवार होने की वजह से स्कूल और कॉलेजों में अवकाश के चलते एयर शो को देखने के लिए छात्र-छात्रा और युवा पहुंचे थे. उनके साथ उनके अभिभावकों की भी उपस्थिति देखी गयी. एयर शो में नौ फाइटर जेट्स सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम के जांबाजो के हैरतअंगेज करतब को देखकर उपस्थित लोगों में काफी उत्साह देखा गया. वहीं जब विमान की गर्जना आकाश में सुनाई दी तो दर्शकों ने भारत माता के जयकारों से फिजा को गुंजायामान कर दिया.
एयर शो के दौरान सूर्य किरण एयरोबेटिक टीम आसमान में मनोहर एवं हैरतअंगेज कारनामे से सब को हैरत में डाल दिया. रांची के आसमान में वायु सेना के विमान ने तिरंगे को लहराया. भारतीय वायु सेवा के ये विमान पांच मीटर की दूरी बनाते हुए एक साथ उड़ान भरते नजर आए.
अलग-अलग दिशाओं से अपनी गति और अनुशासन का प्रमाण देते हुए अलग-अलग आकृतियां आसमान में बनाया . इसके अलावा विमान उल्टी उड़ान भरते भी नजर आए. टीम के पायलट, भारतीय वायु सेवा के बेहतरीन फाइटर पायलट हैं. टीम ने छह महीने कठिन परिश्रम कर अपनी तैयारी पूरी की थी .
इस भव्य कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी मेहनत और समर्पण के कारण यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.
सूर्यकिरण टीम की रोमांचकारी करतबों ने लोगों का मोहा मन
एयर शाे में सूर्यकिरण टीम की रोमांचकारी करतबों ने लोगों का मन माेह लिया.
-फॉर्मेशन फ्लाइंग: टीम के विमान एक सटीक फॉर्मेशन में उड़ते हुए, डायमंड, एरोहेड या विक फॉर्मेशन किया यह करतब टीम के पायलटों के बीच उत्कृष्ट समन्वय और संचार कौशल का प्रदर्शन करता है.
– एयरोबेटिक मैन्यवर्स: टीम के पायलट विभिन्न एयरोबेटिक करतब जैसे कि लूप्स, रोल्स, स्पिन्स और इमेलमन टर्न्स किया . ये करतब विमान की गति को प्रदर्शित करते हैं.
– क्रॉसओवर और इंटरसेप्ट: टीम के विमान एक दूसरे के करीब से गुजरते हुए विभिन्न पैटर्न्स में उड़े. यह करतब टीम के पायलटों के बीच उच्च स्तर की जागरूकता और नियंत्रण का प्रदर्शन करता है.
-स्मोक ट्रेल्स: टीम के विमान स्मोक ट्रेल्स छोड़ते हैं, जो आसमान में रंगीन धुएं के निशान बनाते हैं. यह करतब प्रभाव को बढ़ाया और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव कराया.
-सोलो और सिंक्रोनाइज्ड मैन्यवर्स: टीम के पायलट सोलो और सिंक्रोनाइज्ड करतब किया, जो उनकी व्यक्तिगत और सामूहिक क्षमताओं को प्रदर्शित करते हैं.
इनके अलावा भी कई करतब इस एयर शो में देखने को मिला. सूर्यकिरण टीम के द्वारा इन शानदार प्रदर्शन न केवल दर्शकों को मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि भारतीय वायु सेना की क्षमताओं और कौशल को भी प्रदर्शित किया. यह टीम देश के लिए गर्व का प्रतीक है और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
इस कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, न्यायाधीश झारखण्ड उच्च न्यायालय आनंदा सेन और झारखंड सरकार के वरीय अधिकारी, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुमित कुमार अग्रवाल सहित सेना एवं जिला के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
अब संभव है सोरायसिस का आयुर्वेदिक उपचार : आचार्य बालकृष्ण
माकपा ने मुर्शिदाबाद दंगों की न्यायिक जांच की मांग की
मुर्शिदाबाद हिंसा : भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की
अधीनस्थ विधान संबंधी संसदीय स्थायी समिति के सदस्य सिक्किम पहुंचे, 26 अप्रैल तक रहेंगे दौरे पर
RCB ने पंजाब को चखाया हार का स्वाद, शानदार प्रदर्शन कर पिछली हार का लिया बदला