जयपुर, 23 अप्रैल . संत शिरोमणि श्री सैनजी महाराज के 25 अप्रैल को जन्मोत्सव पर पूरे देश में सैन समाज द्वारा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित हनुमान जी मंदिर, सैन कॉलोनी में श्री सैनजी महाराज के जन्मोत्सव पर जयपुर, जोधपुर, पाली, नागौर सहित पूरे मारवाड़ क्षेत्र के सैन समाज के लोगों द्वारा इस अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
सैनजी महाराज जन्मोत्सव समिति से विनोद सैन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया 25 अप्रैल को बालाजी मंदिर, सैन कॉलोनी, झालाना डूंगरी में श्री सैन जी महाराज के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सैन जन्मोत्सव कार्यक्रम से पूर्व गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमे मारवाड़ के भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ एवं नगर निगम ग्रेटर चैयरमेन लक्ष्मण सिंह नूनीवाल ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया. पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में सैनजी महाराज जन्मोत्सव कार्यक्रम समिति से अनिल सैन, लक्ष्मण सैन, विनोद सैन, रामकरण सैन, श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष बालकिशन शर्मा ने पोस्टर का विमोचन किया.
कार्यक्रम में श्री सैन जी महाराज की शोभायात्रा, कलश यात्रा एवं सैन जी महाराज का फूलों से भव्य दरबार सजाने के साथ, मारवाड़ के भजन गायकों के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में राजनीतिक, प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोगों, समाज के वरिष्ठ जनों, नारी शक्ति , युवाओं के साथ बड़ी संख्या में मारवाड़ और जयपुर से लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.
—————
You may also like
घर में ही बनाया हुआ था ब्यूटी पार्लर, महिलाओं का खूब होता था आना-जाना, जब लोगों ने देखा अंदर का नजारा तो ♩
तिहाड़ के काली कोठरियों में कैदियों से यौन संबंध बनाने जाती हैं लड़कियां, बदले में मिलते हैं इतने रुपये ♩
कोचिंग सेंटर में प्यार! फिर लिव इन में लिये खूब मजे, अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ♩
पाक के पूर्व क्रिकेटर ने IPL को बताया फिक्सिंग का केंद्र, RR पर लगाए आरोप
सहारनपुर कॉलेज में प्रोफेसर पर छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने की कार्रवाई