इंदौर (Madhya Pradesh), 23 सितंबर (Udaipur Kiran) . देश में मिनी मुंबई के नाम से प्रसिद्ध इंदौर शहर के रानीपुरा क्षेत्र में जवाहर मार्ग पर प्रेमसुख टॉकीज के पीछे एक पांच मंजिला मकान धंसने से दो लोगों की मौत हो गई. मलबे में दबे कुल 14 लोगों में से 12 को बचा लिया गया है. इसकी पुष्टि कलेक्टर शिवम वर्मा ने की. उन्होंने बताया कि बचाए गए लोगों में से एक के पैर में गंभीर चोट आई है और उसका उपचार किया जा रहा है.
अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा रात लगभग नौ बजे जवाहर मार्ग में झंडा चौक के पास दौलतगंज में प्रेम टॉकीज के पीछे हुआ. सूचना मिलते ही
नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे. तीन जेसीबी के माध्यम से राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया. आसपास के लोगों के मुताबिक, इस मकान में छह परिवार रहते हैं. राहत और बचाव अभियान में एसडीईआरएफ की टीम की भी मदद ली गई.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
क्या एशिया कप फाइनल के बाद भारतीय टीम बदलेगी अपना स्टैंड?
इराक ने कुर्दिस्तान से फिर शुरू किया तेल निर्यात, करीब ढाई साल बाद हटा निलंबन
उत्तर पूर्वी दिल्ली में पति ने पत्नी और बेटे पर चलाई गोली, हालत गंभीर
नेपाल में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार सामने आए केपी ओली, गोली चलवाने से विदेश भागने की कोशिश तक, हर आरोप का दिया जवाब
Weekend Ka Vaar Live: अमल को गौहर खान ने कहा दोगला तो तान्या की नेहल ने बताई असलियत, सलमान खान ने भी लगाई लताड़