मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम पहुंची
पूर्व सैनिक महाबीर व उसके दो बेटे हुए हादसे का शिकार, पुलिस जांच में जुटी
रोहतक, 14 मई . रोहतक के गांव माजरा में सीवर की सफाई करते वक्त एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता व उसके दो बेटे शामिल है. बताया जा रहा है कि घर के बाहर का सीवर साफ करने के लिए तीनों की गैस की चपेट में आने से मौत हो गई. बाद में काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी.
दमकल विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मद्द से तीनों को सीवर से बाहर निकाला और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया. पुलिस के अनुसार गांव बोहर माजरा निवासी महाबीर के घर के बाहर सीवर ओवर फलो चला रहा था, बुधवार सुबह महाबीर सीवर का ढक्कर हटाने लगा तो वह सीवर में गिर गया.
यह देखकर उसका बेटा दीपक अपने पिता महाबीर को निकालने के लिए सीवर में उतरा तो वह भी गैस की चपेट में आ गया और इसके बाद दूसरे बेटे लक्ष्मण भी सीवर में उतर गया, वह भी बाहर नहीं आया और अंदर ही रह गया. यह देखकर परिजनों ने शोर मचा दिया. जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहंुचकर ग्रामीणों की मद्द से तीनों को बाहर निकला, इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसर गया.
——-
—————
/ अनिल
You may also like
धौलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी! 5 ट्रकों में ठूंसे गए 133 पशु बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार, रूटीन चेकिंग में हुआ पर्दाफाश
Qatar ka Trump ko chaunkaane wala prastaav: 400 मिलियन डॉलर के तोहफे पर बोले – 'मूर्ख ही मना करेगा'
Big investment in UP : सेमीकंडक्टर इकाई को कैबिनेट की मंजूरी, आएंगे 3,700 करोड़ रुपये
सीजफायर के बावजूद खतरा बरकरार! राजस्थान के ये 10 जिले सेंसिटिव जों में डाले गए, हर गांव में लगेगा इलेक्ट्रिक सायरन
बिहार में स्टूडेंट्स अब सीखेंगे फ्रेंच और जर्मन, CM नीतीश कुमार का 7 निश्चय अभियान