पौड़ी गढ़वाल, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . शराब पीकर वाहन चलाने पर जिले में पुलिस ने नौ चालकों के वाहनों को सीज किया गया है. इसके अलावा यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 175 चालकों को चालान पुलिस ने किया.
एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि जिले में शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगाता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में नौ वाहन सीज किए गए है. साथ ही चालकों के डीएल निरस्तीकरण के लिए संबधित विभाग को संस्तुति को भेजे गए हैं.
बताया कि कोटद्वार कोतवाली और यातायात कोटद्वार पुलिस ने तीन- तीन और थलीसैंण ने दो व पौड़ी पुलिस ने एक वाहन को सीज किया है. बताया कि तेज गति से वाहन चलाने पर 10 चालकों को चालान किया गया. इसके अलावा यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 175 चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like

ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह गिरफ्तार, कई जगहों पर की थी चोरी

धमतरी के 222 ग्राम पंचायत हुए बाल विवाह मुक्त, 2026 तक पूर्ण जिले का लक्ष्य

हाॅफ बिजली बिल योजना बंद करने का विरोध जताया, ज्ञापन सौंपा

मम्मी सोˈ जाए, तो चैट करूं'! बॉयफ्रेंड से करना था बात, मां ने किया मना तो 3 महीने तक ऐसे तड़पाया﹒

सीपीआर देकर दुर्घटना में घायल लोगों की बचाई गई जान




