राजगढ़,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जीरापुर थाना क्षेत्र में स्थित छापीडेम में रविवार सुबह दोस्तों के साथ नहाने गए 21 वर्षीय युवक की गहरे में पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार मूंदड़ा काॅलोनी जीरापुर निवासी 21 वर्षीय गौरव पुत्र दिलीप पांचाल की छापीडेम में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को डेम से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है गौरव अपने दोस्तों के साथ छापीडेम पर नहाने गया था, तभी काई लगी सीढ़ियों से उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया, हालांकि मौजूद गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए डेम में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया,लेकिन देर हो चुकी थी।
उल्लेखनीय है कि युवक के पिता प्राइवेट कंपनी में मुनीम का काम करते है । वहीं युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। युवक सहित उसके दोस्त अनतैराक बताए गए हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
बरसते बादलों के बीच सत्ता से सादगी की तरफ चले धनखड़, खाली किया सरकारी बंगला, कार्टन में भरकर ले गए सामान!
झुंझुनू के गर्ल्स स्कूल हॉस्टल में सनसनी! 14 वर्षीय छात्रा ने पंखे से लटककर दी जान; पुलिस जांच में जुटी
शिव रुद्राष्टकम स्तोत्रं! आठ श्लोकों में समाहित भगवान शिव के पौराणिक रहस्य और अद्भुत शक्तियां, वीडियो में जानकर रह जायेंगे दंग
तुलसी` का पौधा बता देगा आप पर कोई मुसीबत आने वाली हैइस पोस्ट को एक बार ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
राजस्थान: चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलियाजी मंदिर में जलझूलनी एकादशी मेले की तैयारियां पूरी