नालंदा,बिहारशरीफ 23 अप्रैल . नालंदा जिलान्तर्गत कतरीसराय प्रखंड के कटौना गांव के पश्चिम यादव टोली के समीप स्थित खलिहान में बुधवार की सुबह आग लगने से लगभग पांच एकड़ भूमि की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. घटना के समय खलिहान में थ्रेसर मशीन से गेहूं की मिंजाई हो रही थी.
जानकारी के अनुसार, थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी ने पास में रखे गेहूं के बोझों में आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसान नीतीश कुमार, संजय कुमार और नवलेश कुमार के लगभग 700 बोझा गेहूं को अपनी चपेट में ले लिया.ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे उसे काबू में नहीं ला सके. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज कुमार राव फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी.
सीओ मनोज कुमार राव ने बताया कि आग लगने का कारण थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी रही है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना जिला प्रशासन को भेज दी गई है और उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
ब्यावर में हिन्दू लड़कियों को फंसाने वाले गैंग का पर्दाफाश
मैनपुरी में हत्या और गैंगरेप का सनसनीखेज मामला: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की साजिश
मदरसे में नकली नोट की छपाई और मिली ये खतरनाक दवाई, मौलाना की क्राइम कुंडली देख पुलिस भी हैरान ♩
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ♩
IPL 2025: आउट ही नहीं थे फिर भी खुद से मौदान के बाहर चले गए ईशान, फैंस ने लगा दी क्लास...