जींद, 10 मई . जींद जिले के उचाना स्थित थुआ गांव के युवाओं ने एक अनूठी पहल की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिना वेतन के सरहद पर जाकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई है. गांव के राजबीर सिंह थुआ ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पहलगाम में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ऐसी कायराना हरकतों का जवाब देने का समय आ गया है. बाकायदा युवाओं द्वारा लिखे गए पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया है. युवा नेता सोनू ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है. उनका मानना है कि जब तक पाकिस्तान से आतंकवाद समाप्त नहीं होगा, तब तक भारत में शांति नहीं होगी. इसी कारण गांव के युवाओं ने सामूहिक निर्णय लिया है. युवाओं ने सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें सरहद पर भेजकर देश सेवा का अवसर दिया जाए. इस अभियान में विकास, राहुल, मोनू, मलकित, रूपेश, अमित, सचिन, राकेश, पवन और सुरेंद्र सहित कई युवा शामिल हैं.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
इन कारणों से बनती है पेट में गैस। इस उपाय से मिल जायेगा छुटकारा• ˠ
बच्चों के बिस्तर गीला करने की आदत से हैं परेशान? आजमाएं ये रामबाण उपाय• ˠ
भारत ने अपनी शर्तों पर किया सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
मेरी हिम्मत है मां, उन्होंने कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया : संदीपा धर
इलैयाराजा राष्ट्रीय रक्षा कोष में संगीत कार्यक्रम की फीस और एक महीने का वेतन देंगे