गुवाहाटी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । त्यौहारी भीड़ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा को दोनों दिशाओं से 13-13 अतिरिक्त फेरों के लिए जारी रखने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें अपने मौजूदा दिनों, समय-सारणी, कोच की संख्या और ठहरावों के साथ ही चलेगी। इन ट्रेन सेवाओं के विस्तार से उन रूटों पर अन्य ट्रेनों के वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को भी लाभ होगा।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शुक्रवार काे बताया कि ट्रेन संख्या 09189 (मुंबई सेंट्रल – कटिहार) स्पेशल की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है और यह अब 4 अक्टूबर से 27 दिसंबर, 2025 तक चलेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 09190 (कटिहार – मुंबई सेंट्रल) स्पेशल 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर, 2025 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 05638 (सिलचर – नाहरलगुन) स्पेशल की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है और यह अब 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर, 2025 तक चलेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05637 (नाहरलगुन – सिलचर) 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर, 2025 तक चलेगी।
एक अन्य ट्रेन संख्या 05628 (अगरतला – गुवाहाटी) स्पेशल की परिचालन अवधि बढ़ाई गई है और यह अब 2 अक्टूबर से 25 दिसंबर, 2025 तक चलेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन संख्या 05627 (गुवाहाटी – अगरतला) 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर, 2025 तक चलेगी। ————————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
ट्रंप का पीएम मोदी को 'ग्रेट प्राइम मिनिस्टर' बताने के बाद दोनों देशों के कैसे होंगे रिश्ते?
राजस्थान: भारी जलस्तर बढ़ने पर जवाई बांध के खोले गए 7 गेट, जालोर प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में यहां` राेजान लगती है सेल मिल जाते हैं 500 रुपये में ब्राइडल लहंगे
Bigg Boss 19: कुनिका ने तान्या को कहा मगरमच्छ और फरहाना को गिरगिट, दूसरे हफ्ते के अंत में हुई वाइल्डकार्ड एंट्री
पटौदी महल में` भूतों का डेरा आधी रात को सुनाई दी चीखें बहू ने कहा– किसी ने मारा थप्पड़