तेल अवीव, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . इजराइल और हमास के बीच एक और युद्धविराम होने की सूचना से बंधकों के परिवार ही नहीं राजनीतिक दल बेहद उत्साहित हैं. बंधकों के परिवारों का दिल तेजी धड़क उठा है. लोग जल्द से जल्द अपने प्रियजनों को देखने के लिए बेताब हैं. इजराइल की प्रमुख राजनीतिक हस्तियां और नेता हमास के साथ हुए इस समझौते से खुश है.
सीएनएन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के President इसहाक हर्ज़ोग ने कहा कि इस समय इजराइल का दिल बंधकों और उनके परिवारों के साथ एक होकर धड़क रहा है. उन्होंने भावुक होते हुए एक्स पर लिखा, ” भविष्यवक्ता यिर्मयाह ने कहा था कि वे दुश्मन के देश से लौट जाएंगे और बच्चे अपनी सीमाओं पर लौट जाएंगे.”
रक्षामंत्री इजराइल काट्ज ने इस समझौते को बहुत बड़ा आशीर्वाद बताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया है. उन्होंने इस समझौते को संभव बनाने वाले नेतृत्व और इजराइली रक्षा बलों के सैनिकों को भी धन्यवाद दिया.
कैट्ज ने एक्स पोस्ट में लिखा, मैं बंधकों के परिवारों को उनके प्रियजनों, जिनमें आईडीएफ के सैनिक और शहीद सैनिक भी शामिल हैं, की अपेक्षित घर वापसी के लिए हार्दिक बधाई देता हूं. पूरा देश इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा है और उत्साहित है.
विपक्षी नेता यायर लैपिड ने लिखा, हम अपने बच्चों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धन्यवाद ट्रंप! पूर्व रक्षामंत्री बेनी गैंट्ज़ ने लिखा, हमारे सभी अपहृत लोगों को वापस लाने की योजना के लिए बधाई. हमारी संवेदनाएं उन 48 परिवारों के साथ हैं और हम उन सभी की वापसी की आशा और प्रार्थना करते हैं. जीवित लोग अपने प्रियजनों के पास लौटें.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
रेखा और रकुल प्रीत सिंह: दो पीढ़ियों की अभिनेत्रियां, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक बनाई अपनी अलग पहचान
छिंदवाड़ा मामले में ड्रग कंट्रोलर को जेल और स्वास्थ्य मंत्री को हटाया जाए: जीतू पटवारी
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की` अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश
(अपडेट)अयोध्या में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार संग उतारी प्रभु श्रीरामलला की आरती
पूर्व पीएम ओली ने सुशीला सरकार को दी खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती