चंद्रकोना (पश्चिम मेदिनीपुर), 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के चंद्रकोना दो नंबर ब्लॉक के दरबस्ती ग्राम में महिलाओं ने मिलकर देशी शराब के अवैध कारोबार पर कड़ा अभियान चलाया. स्थानीय सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलायें हाथ में लाठी लेकर सक्रिय हुईं और अभियान में कुआंपुर 4 नंबर ग्राम पंचायत की महिला सदस्या रमा आरी भी मौजूद रहीं.
महिलाओं ने उन घरों में जाकर, जहां देशी शराब की बिक्री या सेवन होता था, सख्त चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने के कारण रोज़ाना गृह कलह होता है और छोटे बच्चे अस्वस्थ हो रहे हैं.
अभियान के दौरान जब खबर मिली कि ग्राम में बड़ी मात्रा में देशी शराब मौजूद है, तो मौके पर डेप्युटी एक्सरसाइज कलैक्टर भी पहुंचे और सभी शराब को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत और उत्साह का माहौल रहा.
महिला पंचायत सदस्य रमा आरी ने बताया कि यह पहल बच्चों और परिवारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए की गई है. ग्रामीणों ने (एस एच जी) समूह और पंचायत सदस्य के साहस और सतर्कता की सराहना की.
स्थानीय प्रशासन ने भी महिलाओं के इस कदम को स्वागत योग्य बताया. समूह की महिलाओं ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि गांव में मादक पदार्थों से होने वाले खतरे को रोका जा सके और समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
ग़ज़ा पर ट्रंप की घोषणा: पीएम मोदी और शहबाज़ शरीफ़ ने दी ये प्रतिक्रिया
Kantara Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ग़दर! ऋषभ शेट्टी के टारगेट पर 'पुष्पा भाऊ, जाने 7वें दिन का कलेक्शन
धनतेरस की रात का जादुई टोटका, सालभर नहीं होगी पैसों की कमी!
Rajasthan: अंता से नरेश मीणा को टिकट नहीं मिलने पर पायलट का बड़ा बयान, प्रमोद जैन के लिए कह दी...
पेट्रोल पंप पर फ्री मिलती है ये 9` चीजें तेल भरवाने के साथ जरूर जान लें कार-बाइक सवार