बीकानेर, 4 मई . बेसिक पी.जी. महाविद्यालय और महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की जर्नल प्रोसिडिंग का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा किया गया. यह समारोह महाविद्यालय परिसर में गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ.
सम्मेलन का विषय ‘‘नवाचार एवं साहस: सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य’’ था, जिसमें देश-विदेश के शोधार्थियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया. प्रस्तुत किए गए शोधपत्रों को संकलित कर तैयार की गई जर्नल प्रोसिडिंग समकालीन शोध क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान मानी जा रही है.
लोकार्पण समारोह में कुलपति प्रो. दीक्षित ने कहा कि सम्मेलन ने नवाचार के माध्यम से सामाजिक बदलाव की संभावनाओं को उजागर किया. उन्होंने शोधपत्रों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए इसे गंभीर अकादमिक विमर्श का मंच बताया.
महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने इसे महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया और भविष्य में भी शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई. सचिव डॉ. अमित कुमार व्यास ने आयोजन समिति को बधाई दी और इसे महाविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता का प्रतीक बताया.
प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने कहा कि यह सम्मेलन विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण और नवाचार की दिशा में प्रेरित करेगा. नेशनल करियर काउंसलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि सम्मेलन में अमेरिका, कनाडा, जापान और श्रीलंका सहित कई देशों के शोधार्थियों ने भाग लिया और 100 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए गए.
—————
/ राजीव
You may also like
हाउस अरेस्ट शो हुआ बंद, गहना बोली - जब रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा कपड़े उतारे...
ये है भारत का सबसे अमीर किसान… हर साल करोड़ रुपये की करता है कमाई.. सिर्फ 5 एकड़ से शुरू की थी खेती 〥
इस फसल को कहा जाता है किसानों का ATM.. मात्र 30 दिनों में हो जाती है तैयार.. कम लागत में होती है बंपर कमाई 〥
म्यूचुअल फंड में निवेश के बेहतरीन टिप्स
इस म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले हुए मालामाल… पिछले 5 वर्षों में मिला 0 फीसदी से ज्यादा रिटर्न 〥