कानपुर, 23 अप्रैल . कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी (31) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह अपनी पत्नी और परिवार के 11 सदस्यों के साथ कश्मीर घूमने गए थे. इसी दौरान आतंकियों ने नाम पूछ कर सिर पर गोली मार दी.
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुभम और उनकी पत्नी एशान्या घुड़सवारी करते हुए पहाड़ियों पर गए हुए थे. परिवार के बाकी लोग नीचे ही थे लेकिन एकाएक वहां भगदड़ मच गई और कुछ देर बाद जानकारी हुई कि आतंकियों ने गोली बारी शुरू कर दी है.
मृतक के चचेरे भाई सौरभ ने बताया कि भाभी एशान्या ने फोन पर जानकारी दी कि आतंकी सेना की वर्दी पहन कर आए और अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. जिससे वहां पर भगदड़ मच गई. इस दौरान एक आतंकी शुभम के पास आया और उसका नाम पूछा फिर सिर पर गोली मार दी. जिससे वह जमीन पर ही गिर गए. जबकि उनकी पत्नी बेहोश हो गयीं. सूचना पर पहुंची पुलिस और सेना ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
पहाड़ी के नीचे मौजूद घर के बाकी सदस्यों को घटना की सूचना हुई तो वह लोग अपने बेटे और बहू को ढूंढने निकले, शाम को जब मृतकों में उनके बेटे की पहचान हुई तो इसकी सूचना कानपुर में फोन कर दी गई.
शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी कानपुर में सीमेंट व्यापारी हैं. उनका परिवार महाराजपुर थाना क्षेत्र के हाथी गांव का रहने वाला है. कुछ समय से सभी लोग चकेरी थाना अंतर्गत श्याम नगर में रहते हैं. शुभम की 12 फरवरी को शादी हुई थी. 17 अप्रैल को वह अपनी पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे. साथ में उनकी मां सीमा, पिता संजय, बहन आरती, बहनोई शुभम दुबे समेत दोनों परिवारों के कुल 11 लोग घूमने गए थे. बुधवार को सभी की वापसी थी लेकिन एक दिन पहले ही आतंकी हमला हो गया.
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में अभी तक मरने वालों का आंकड़ा तो सामने नहीं आया है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बीस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में भारतीयों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि आतंकियों ने टूरिस्ट पर बंदूक तानकर पहले तो उनसे नाम पूछा फिर कलमा पढ़ने को कहा इसके बाद गोली मार दी.
/ रोहित कश्यप
You may also like
पहलगाम हमलाः 26 साल के लेफ़्टिनेंट विनय नरवाल जिनकी शादी के 8 दिन बाद हुई हमले में मौत
PM मोदी की विदेश यात्रा अधूरी छोड़ भारत वापसी, दिल्ली में आपात बैठक बुलाकर दिए कड़े निर्देश
पहलगाम हमले के बाद सेना का पलटवार: बारामूला में दो आतंकी ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद, सामने आई हमलावर की तस्वीर, तलाश जारी
High Alert in Kashmir After Pahalgam Attack: Two Terrorists Killed in Uri Sector During Infiltration Attempt
आईपीएल 2025 में 40 मैच पूरे, किन बल्लेबाजों ने किया अब तक कमाल, किन गेंदबाजों ने छोड़ा सबसे ज्यादा प्रभाव