भीलवाड़ा, 23 मई . जिले के जहाजपुर स्थित स्वस्ति धाम दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में बुधवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. अज्ञात चोर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए गर्भगृह में घुसे और लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए. घटना से जैन समाज में आक्रोश और शोक का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों में भी दहशत व्याप्त है.
घटना बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि, रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है. चोर मंदिर की दीवार पर दुपट्टे की मदद से चढ़कर अंदर दाखिल हुए और गर्भगृह से भगवान मुनिसुव्रतनाथ की प्रतिमा के पीछे लगे सूर्याकार स्वर्ण-रजत निर्मित आभामंडल, प्रतिमा के सामने रखा कीमती कछुआ और आदिनाथ भगवान की वेदी से स्वर्ण-पॉलिश युक्त श्रीयंत्र चुरा ले गए.
1300 ग्राम सोना और 3 किलो चांदी की चोरी
मंदिर के मंत्री पारस जैन द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, चोरी हुए आभामंडल में करीब 1305 ग्राम सोना और 3 किलोग्राम चांदी का इस्तेमाल हुआ था. इसके अतिरिक्त कछुआ और श्रीयंत्र भी बहुमूल्य धातुओं से निर्मित थे. चोरी का खुलासा गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब भगवान के अभिषेक की तैयारी के दौरान पुजारियों ने गर्भगृह में तोड़फोड़ और आभूषणों की अनुपस्थिति देखी. मंदिर की एक खिड़की के पास पड़ी चुन्नी से अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर इसी मार्ग से भागा होगा.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर
मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है. फुटेज में एक व्यक्ति सफेद शर्ट और नीली पैंट पहने मंदिर में प्रवेश करते और सामान ले जाते हुए देखा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक, थाना प्रभारी राजकुमार नायक और भीलवाड़ा से फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मंदिर परिसर का गहन निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाली. एफएसएल टीम ने कई अहम सुराग भी जुटाए हैं.
पुलिस ने शुरू की जांच, नाकाबंदी जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है. क्षेत्र में नाकाबंदी की गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का मानना है कि यह एक सुनियोजित चोरी थी, क्योंकि चोर मंदिर के भीतर की व्यवस्था और बहुमूल्य वस्तुओं की जानकारी से भलीभांति परिचित था. यह अब तक जहाजपुर के किसी जैन मंदिर में हुई सबसे बड़ी चोरी मानी जा रही है. जैन समाज ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं पर आघात बताते हुए प्रशासन से शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
शाहपुरा एएसपी राजेश आर्य ने लोगों से संयम बनाए रखने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की है. वहीं, मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
—————
/ मूलचंद
You may also like
IPL 2025 : SRH के खिलाफ RCB को मिली बड़ी हार, ट़ॉप 2 से तीसरे स्थान पर खिसकी...
टूथपेस्ट के रंगीन मार्क का रहस्य: जानें क्या है इनका मतलब
RCB vs SRH, Top 10 Memes: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
दून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से इलाज की सुविधा पूरी तरह जारी रहेंगी
तमंचे के बल पर युवती को अगवा कर हस्ताक्षर कराने के आरोप में आठ पर केस