Next Story
Newszop

छग के राजनांदगांव की युवती के साथ छेड़छाड़ करनेवाले शाहरूख के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Send Push

उज्जैन, 25 मई . चिंतामण थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव निवासी एक युवती के साथ मैजिक वाहन चालक द्वारा छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. युवती महाकाल दर्शन के लिए शनिवार को उज्जैन आई थी. युवती ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया और शोर मचाया तब हिंदू समाज के लोगों ने युवती को बचाया और शाहरूख को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

पुलिस के अनुसार युवती नवंबर, 24 में महाकाल दर्शन करने अपने परिवार के साथ उज्जैन आई थी. उस समय उसका परिचय मेजिक चालक शाहरूख पिता सादिक खान से हुआ था. शाहरूख ने अपना मोबाइल नम्बर उस समय युवति को दिया था. इधर युवती 23 मई को महाकाल दर्शन करने अकेली ही उज्जैन आई और बेगमबाग क्षेत्र स्थित एक होटल में कमरा लेकर रूकी. उसने शाहरूख को मोबाइल फोन किया तथा महाकाल दर्शन की बात कही. युवति ने पुलिस को बताया कि शाहरूख ने उसे बताया कि अब उसके पास मैजिक नहीं है. वह मोटर साइकिल से दर्शन करवा देगा. इसके बाद शाहरूख उसे मोटर साइकिल से हरसिद्धि मंदिर चौराहे पर आया और चिंतामण गणेश मंदिर दर्शन के लिए लकर निकला. दर्शन करने के बाद युवति ने उससे कहाकि वह उसे महाकाल मंदिर छोड़ दे. शाहरूख ने रास्ते में सुनसान इलाके में बाइक रोककर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसका युवति ने विरोध किया और शोर मचाया. शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे तो शाहरूख बाइक लेकर भागने लगा. रास्ते में एक गड्ढे में बाइक का पहिया फंस गया. तब तक लोगों ने उसे पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया. युवति के परिजनों को सूचना दी गई. वे उज्जैन आकर उसे ले गए हैं. युवति ने पुलिस को बताया कि आरोपी शाहरूख ने उसे सोनू नाम बताया था. पुलिस के अनुसार शाहरूख का मोबाइल फोन जब्त होने पर उसकी सोनू नाम से ही लड़कियों के साथ चेटिंग की डिटेल्स मिली है. उसके मोबाइल फोन में 100 से अधिक नम्बर हिंदू युवतियों के मिलने का दावा पुलिस ने किया है. हालांकि इसकी पुष्टी डिटेल्स मिलने के बाद ही होगी. पुलिस के अनुसार राजनांदगांव की युवती से उसने कहा था कि वह अविवाहित है. जबकि शाहरूख विवाहित है ओर उसके दो बच्चे हैं.

—————

/ ललित ज्‍वेल

Loving Newspoint? Download the app now