ढाका, 06 मई . बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के स्वागत के लिए आज सुबह राजधानी ढाका में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. लिवर सिरोसिस, दिल की बीमारी और किडनी की समस्या से ग्रसित खालिदा जिया लंदन से इलाज करवा कर विशेष एयर एंबुलेंस से स्वदेश लौट रही हैं. इसने कल रात हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरी. दोहा में रुकने के बाद इसके आज दोपहर से पहले हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है.
द डेली स्टार की खबर के अनुसार, खालिदा जिया को यह विशेष एयर एंबुलेंस कतर के शाही खानदान ने उपलब्ध कराई है. 79 वर्षीय खालिदा जिया के साथ उनकी बहुएं जुबैदा रहमान और सईदा शमिला रहमान भी हैं. हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से खालिदा जिया के गुलशन स्थित आवास फिरोजा तक के मार्ग पर दोनों तरफ कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में खड़े हैं. देश भर से कार्यकर्ता ढाका पहुंचे हैं. कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
—————
/ मुकुंद
You may also like
सिरसा पुलिस ने राजस्थान से किया दो साइबर ठगों को गिरफ्तार
युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
जबलपुर: जनसुनवाई में दो बच्चों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची महिला ने खाया जहर, पति की प्रताड़ना से उठाया कदम
देवास: इंदौर -बैतूल नेशनल हाईवे पर दाे यात्री बसाें की भिड़ंत, एक की माैत, 45 से ज्यादा घायल
भोपाल में कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना और उसके गुर्गों ने मचाया आतंक, फायरिंग कर वाहनों में की तोड़फोड़