कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन और टीजी विश्व प्रसाद व कृति प्रसाद के प्रोडक्शन में बनी मेगा फिल्म ‘मिरई’ आखिरकार ट्रेलर के साथ सामने आ चुकी है। इस फिल्म को नॉर्थ मार्केट में धर्मा प्रोडक्शंस भी प्रस्तुत कर रही है। बड़े पर्दे पर एक धमाकेदार विजुअल अनुभव का वादा करती ‘मिरई’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्रेलर दर्शकों को एक भव्य युद्धभूमि और नए सिनेमाई ब्रह्मांड में ले जाता है, जहां अच्छाई और बुराई का सबसे भीषण टकराव देखने को मिलता है। फिल्म में मंचु मनोज़ का खतरनाक खलनायक अवतार और 2024 की ब्लॉकबस्टर ‘हनुमान’ से दर्शकों का दिल जीत चुके करिश्माई अभिनेता तेजा सज्जा का निडर सुपर-योद्धा रूप इस टकराव को और भी रोमांचक बना देता है।
फिल्म की स्टारकास्ट में मंचु मनोज़ और तेजा सज्जा के साथ जगपति बाबू, जयराम, श्रिया सरन और रितिका नायक जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं। हर फ्रेम में झलकता विश्वस्तरीय वीएफएक्स, भव्य सेट और डिटेलिंग भारतीय सिनेमा के लिए एक नई ऊंचाई स्थापित करने का वादा करते हैं। गौरा हरी के जोशीले बैकग्राउंड स्कोर से सजी ‘मिरई’ तकनीकी और विजुअल दोनों स्तरों पर भारतीय सिनेमा के लिए एक नया अध्याय लिखने वाली है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
ट्रेन में खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म`
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय`
सड़क निर्माण में देरी हुई तो कंट्रेटर से होगी वसूली, बैठक में सीएम भजनलाल ने दिखाए तेवर,
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 'परम सुंदरी' और बॉक्स ऑफिस पर उसकी संभावनाएं
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे