जबलपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मप्र हाईकोर्ट ने कोतवाली थाने के एसआई संजय गुर्जर को जबलपुर के विजय नगर के बहुचर्चित हिट एण्ड रन मामले में मासूम की मौत को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने एसआई संजय गुर्जर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो हर तरह से घटना के आरोपी को बचाने में लगे रहे. बेंच ने दो टूक कहा कि ऐसे पुलिस वाले को तत्काल सस्पेण्ड करके उसके खिलाफ विभागीय जांच होनी चाहिए.
डिवीजन बेंच ने पाया कि दंप्रस की धारा 161 के तहत चश्मदीद गवाह के बयान जिस तरह से लिए गए, उससे साफ है कि एसआई संजय गुर्जर पुलिस वाले के बजाए वकील के रूप में उससे जिरह कर रहे थे. उनका मकसद यही था कि बयानों को इस तरह से दर्ज किया जाए, ताकि उसका फायदा आरोपी को ट्रायल के दौरान मिल सके.
सुनवाई के दौरान आवेदक के अधिवक्ता विशाल डेनियल ने कहा कि मामले का ट्रायल गुरुवार से निचली अदालत में शुरू हो गया है. इस पर बेंच ने कहा कि पूरा मामला ही दोषपूर्ण विवेचना पर आधारित है. ऐसे में बेहतर होगा कि उस ट्रायल पर रोक लगाई जाए, ताकि आरोपी को उसका फायदा न मिल सके. बेंच ने ट्रायल पर रोक लगाते हुए विवेचना अधिकारी को कहा कि वे इस आदेश से निचली अदालत को अवगत कराएं.
कोतवाली में रहने वाले सौरभ अग्रवाल की ओर से दायर अपील में कहा गया है कि 05 नवंबर 2024 की रात करीब 9:30 बजे वो अपनी पत्नी और 3 साल के बेटे के साथ ई स्कूटर से जा रहे थे. अहिंसा चौक स्थित पानी की टंकी के पास एक एसयूवी ने उनके वाहन को टक्कर मारी, जिससे उसका तीन साल का बेटा हवा में उछलकर गिर गया. आवेदक का आरोप है कि उन्होंने एसयूवी चला रहे व्यक्ति से गाड़ी न बढ़ाने की गुहार लगाई, लेकिन उसने जानबूझकर गाड़ी आगे बढ़ाकर उसकी पत्नी और बच्चे को कुचल दिया. इससे बच्चे की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपित की पहचान रेलवे के सेक्शन इंजीनियर विजयंत गंगेले के रूप में हुई, जो विजय नगर के ही एकता चौक में रहता है. आरपी है कि कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को दबाते हुए हत्या के बजाए लापरवाही से हुई मौत का प्रकरण दर्ज किया. इसके खिलाफ दाखिल याचिका हाईकोर्ट की एकलपीठ से 4 अगस्त को खारिज होने पर यह अपील दायर की गई.
बेंच ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित होना चाहिए. बेंच ने जबलपुर एसपी को कहा है कि वो 14 अक्टूबर को हाजिर रहें.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
भारत के दूसरे सबसे बड़े रईस है Gautam Adani, जाने 1 लाख रुपए रोज के खर्च पर कितने दिन चलेगी उनकी दौलत ? जाने पूरा गणित
UPSC NDA-I और CAPF ACs परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा
बेहद खतरनाक थी ट्रेन की छत पर छैंया-छैंया` गाने की शूटिंग, निकलने लगा था मलाइका अरोड़ा का खून
धनतेरस और समुद्र मंथन: दिवाली का पौराणिक महत्व
Integris Medtech की 925 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करने की तैयारी, भारत की दूसरी सबसे बड़ी मेडिकल टेक कंपनी ने भरा DRHP