सुलतानपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर मेंं बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को विजेथुआ में चल रही रामभद्राचार्य की कथा में शामिल होंगे. अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रीती जैन ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री दिल्ली से हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 11:30 बजे अमहट हवाईपट्टी पर उतरेंगे. इसके बाद वे कार से कार्यक्रम स्थल विजेथुआ धाम के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1:30 बजे तक वहां पहुंचेंगे. शाम करीब 5:30 बजे वे अमहट से हेलीकॉप्टर द्वारा दिल्ली लौट जाएंगे. उनके कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम उत्तम कुमार तिवारी के नेतृत्व में सुरक्षा, सुविधा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाटर टैंकर, मोबाइल टॉयलेट और एलईडी टीवी स्क्रीन लगाई गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी. एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में कुल 74 मजिस्ट्रेट व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेंगे.
इस बीच, विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय भी शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ सुलतानपुर के विजेथुआ महोत्सव में शामिल होंगे. वे दोपहर 2 बजे हनुमंत लला के दरबार में दर्शन-पूजन करेंगे. राय महोत्सव के आयोजक विवेक तिवारी के विशेष आमंत्रण पर अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ यहां आ रहे हैं. विश्व हिंदू रक्षा परिषद धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रहित से जुड़े आयोजनों में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए जानी जाती है.
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
Video viral: राजस्थान में टोंक की सड़कों पर दिखा 'सिरकटा' भूत, लोगों की डर के मारे...वीडियो हो रहा वायरल
मysuru रेलवे स्टेशन पर 'प्रोजेक्ट आयुष्मान - नर्सिंग रूम' की स्थापना, माताओं और बच्चों के लिए सुविधाजनक स्थान
दीपावली से पहले एनसीआर में वायु प्रदूषण ने तोड़े रिकॉर्ड, नोएडा-गाजियाबाद में एक्यूआई 300 के पार
रोहित शर्मा ने कर दिया बड़ा खुलासा, बताया 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं
राजस्थान में जमादार ग्रेड-2 भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू