मुंबई, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News): Maharashtra में भारी बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने मंगलवार को बताया कि राज्य के 30 जिलों में कुल 17,85,714 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें बर्बाद हो गई हैं. उन्होंने कहा कि नुकसानग्रस्त खेतों का पंचनामा कराया जा रहा है और प्रभावित किसानों को जल्द आर्थिक मदद दी जाएगी.
मंत्री भरणे ने मंत्रालय में पिछले दो महीनों से जारी भारी बारिश की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अगस्त और सितंबर में हुई भारी बारिश से 30 जिलों के 195 तहसील प्रभावित हुए हैं. कुल 17.85 लाख हेक्टेयर (42.84 लाख एकड़) क्षेत्र में खरीफ फसलों पर व्यापक असर पड़ा है. इसमें सोयाबीन, मक्का, कपास, उड़द, अरहर, मूंग, सब्जियां, फलों की फसलें, बाजरा, गन्ना, प्याज, ज्वार और हल्दी जैसी फसलें शामिल हैं.
भरणे ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान नांदेड़ जिले में 7,28,049 हेक्टेयर में हुआ है. इसके अलावा वाशिम में 2,03,098 हेक्टेयर, यवतमाल में 3,18,860 हेक्टेयर, धाराशिव में 1,57,610 हेक्टेयर, अकोला में 1,77,466 हेक्टेयर, सोलापुर में 47,266 हेक्टेयर और बुलढाणा में 89,782 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है.
इनके अलावा हिंगोली, परभणी, अमरावती, जलगांव, वर्धा, सांगली, अहमदनगर, संभाजीनगर, जालना, बीड, लातूर, धुले, रत्नागिरी, चंद्रपुर, सतारा, नासिक, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, गढ़चिरौली, रायगढ़, नागपुर और पुणे सहित अन्य जिलों में भी फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
कृषि मंत्री ने कहा कि अगस्त में हुई भारी बारिश के बाद कुछ जिलों में पंचनामा पूरा कर किसानों को मुआवज़ा दिया जा चुका है. शेष प्रभावित क्षेत्रों में यह कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही सभी किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
You may also like
Teeth Care Tips- क्या दांतों के कालेपन से परेशान हैं, इसे हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स
मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, नेपाल बॉर्डर से वांछित ड्रग सप्लायर गिरफ्तार
Reels के लिए माँ-बाप ने` पार की शर्म की हदें बच्चा बना अश्लील कॉन्टेंट का हिस्सा इंटरनेट पर मचा गुस्सा
नाइट एडिशन का जादू! हुंडई की प्रीमियम हैचबैक बनी और भी स्टाइलिश
Health Tips- Metabolism को करना चाहते हैं मजबूत,तो इन चीजों का करें सेवन