– पंचायत और ग्रामीण विकास की विभागीय समीक्षा बैठक हुई
भोपाल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बुधवार को मंत्रालय में पंचायत और ग्रामीण विकास की विभागीय समीक्षा बैठक ली. मनरेगा अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों के मानदेय भुगतान की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि तकनीकी कारणों से भुगतान प्रक्रिया प्रभावित हुई. मंत्री पटेल ने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों के समन्वय से आरबीआई स्तर की तकनीकी अड़चनें दूर कर एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित भुगतान सुनिश्चित किए जाएं.
मंत्री पटेल ने ग्राम रोजगार सहायकों से संबंधित लंबित मामलों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी ब्लॉक स्तर पर लंबित वेतन एवं सेवा संबंधी मामलों की सूची तैयार कर 15 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उप-यंत्रियों से संबंधित वेतन, नियमितीकरण एवं सेवा शर्तों के बिंदुओं पर चर्चा की गई. मंत्री पटेल ने कहा कि EPF/NPS जैसे मुद्दों पर श्रम मंत्रालय एवं वित्त विभाग से स्पष्ट दिशा-निर्देश प्राप्त कर नीति स्तर पर आवश्यक सुधार शीघ्र किए जाएंगे.
बैठक में मंत्री पटेल ने ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, जनपद एवं जिला पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की. बताया गया कि कई जिलों में कार्य तीव्र गति से प्रगति पर हैं. जिन स्थानों पर पोर्टल पर अपडेट शेष हैं, वहां शीघ्र फील्ड निरीक्षण एवं पोर्टल अद्यतन के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि सभी भवनों की प्रगति समय-सीमा में पोर्टल पर अपलोड करें.
बैठक में मंत्री पटेल ने कहा कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और गति लाना प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी पोर्टल अपडेट, भुगतान प्रक्रियाएं और मानव संसाधन से जुड़े मुद्दे समय-सीमा में करें, जिससे योजनाओं का लाभ समय पर ग्रामीणों तक पहुंचे. मंत्री पटेल ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में भवन निर्माण की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से पोर्टल पर अपडेट की जाएं. संविदा कर्मियों एवं रोजगार सहायकों के लंबित भुगतान शीघ्र निपटाए जाएं. उप-यंत्रियों के ज्ञापन बिंदुओं पर विभागीय समन्वय स्थापित कर नीति सुधार किया जाए. आगामी समीक्षा बैठक में प्रत्येक बिंदु की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए.
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव दीपाली रस्तोगी, मनरेगा आयुक्त अवि प्रसाद, पंचायत संचालक छोटे सिंह एवं मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संचालक हर्षिका सिंह और अधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

नीमकरौली बाबा के अमेरिकी भक्त कृष्णदास ने प्रेमानंद महाराज को सुनाया भजन, श्रीराधा-कृष्ण रस में डूब गए बाबा

Phone Charging Tips: फोन की बैटरी लाइफ हो जाएगी डबल, बस इंजीनियरों का ये कहा मानकर देखें

Enrique Iglesias का मुंबई कॉन्सर्ट, झूमीं मलाइका अरोड़ा, विद्या बालन से रुबीना दिलैक तक, सेलेब्स ने की शिरकत

जब आखिरी बार महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुई थी भिड़ंत तो क्या हुआ था? देखें भारत का पूरा रिकॉर्ड

शरीरˈ में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ास मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं﹒




