रायबरेली, 29 अप्रैल . राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सवाल उठाते हुए उन्हें नकली व फ़सली हिन्दू कहा है.
मंगलवार को रायबरेली कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक के बाद प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी चुनाव के पहले चुरूवा स्थित हनुमान मंदिर में जाते रहे हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद उन्हें दर्शन करने की फुरसत नहीं है. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी नकली गांधी और फसली हिन्दू हैं. उन्होंने कहा कि राहुल ने तो दिशा बैठक से पहले पहलगाम के शहीदों को उन्होंने श्रद्धांजलि देना भी उचित नहीं समझा.
उन्होंने दावा किया कि बैठक के अध्यक्ष के नाते श्रद्धांजलि का प्रस्ताव उन्हें लाना चाहिए था, लेकिन वो चुप रहे. जिसके बाद मुझे बोलना पड़ा. दिनेश सिंह ने यह भी कहा कि राहुल गांधी मीडिया में स्थान पाने के लिए भले कहीं जलेबी खाने बैठ जायें या मोची की दुकान पर खडे हो जायेंगे. लेकिन इतना तय है कि राहुल रायबरेली में पिकनिक मनाने ही आते हैं.
/ रजनीश पांडे
You may also like
सड़क पर तड़पती लड़की का ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज, बदले में लड़की ने उसके साथ 〥
ट्रैफिक रूल्स के खिलाफ सख्त हुई योगी सरकार; किया इग्नोर तो लाइसेंस और परमिट होंगे रद्द 〥
5 दिन की बच्ची को होने लगे पीरियड्स, डर गई मां, भागते-भागते बेटी को ले गई अस्पताल, फिर 〥
हे भगवान! बिल्ली जैसी दिखने के लिए महिला ने खर्च किए 6 लाख रुपये, फिर हुआ ऐसा कि…….
कनाडा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद रो पड़े खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह….