गरियाबंद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सिटी कोतवाली थानांतर्गत दर्रीपारा में आज साेमवार सुबह घर में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में खून से सनी लाश मिली है। मृतक की पहचान जयलाल निषाद के रूप में हुई है। सिर में चोट के निशान मिले हैं। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने नशे में विवाद के कारण घटना की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में आज सुबह संदिग्ध परिस्थिति में युवक की खून से लथपथ लाश मिली। मृतक जयलाल निषाद (35 साल) के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव भी जांच के लिए घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फिलहाल हत्या के कारणों को जानने पुलिस की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने नशे में विवाद के कारण घटना की आशंका जताई है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
मेष राशिफल 19 अगस्त 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
क्या खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एमएसएमई को बढ़ावा देने पर दिया जोर
पुण्यतिथि विशेष: बिहार की सियासत के अमिट नायक जगन्नाथ मिश्रा, विवादों और उपलब्धियों से भरा रहा सफर