पुलिस ने भीड़ से युवकों को बचाया, कार्रवाई का आश्वासन देकर कराया शांत
अलीगढ़, 24 मई . हरदुआगंज थाना क्षेत्र के अलहदादपुर के पास हिंदूवादी संगठनों और भीड़ ने गोकशों की गाड़ी को रोक कर चार लोगों पीट दिया. आक्राेशित भीड़ ने इस दाैरान गाड़ी को पलटाकर आग लगा दी. माैके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाते हुए युवकों को भीड़ के चंगुल से बचाते हुए हिरासत में लेकर अस्पताल भिजवाया. मामले में हिन्दू संगठन ने हंगामा किया. एसपी ग्रामीण ने मामले में कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया.
पुलिस अधीक्षक देहात अमृत जैन ने बताया कि पनेठी में हिंदू संगठनाें व ग्रामीणाें ने शनिवार सुबह पशुओं के मांस से भरे एक वाहन को रोक लिया. इस दौरान उसमें सवार चार युवकों को पकड़कर भीड़ पीटने लगे और वाहन में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाते हुए चाराें युवकाें को भीड़ से बचाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में सड़क जाम कर हंगामा करने वाले लोगों को कार्रवाई के लिए आश्वस्त कर शांत कराया.
एसपी ने बताया कि सभी आरोपिताें की जांच की जा रही है. वाहन से बरामद मांस की पशु चिकित्सक से सैम्पलिंग कराते हुए जांच काे लैब भेजा
गया है. प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हरदुआगंज पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है. जांच के क्रम में जो भी तथ्य सामने आयेगें उसके
आधार पर गिरफ्तारी व विधिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.
—————
/ दीपक वरुण
You may also like
कर्नाटक में डॉक्टर बहू की हत्या के आरोप में सास-ससुर गिरफ़्तार, क्यों हैरान हैं एक्टिविस्ट और पुलिस
विकसित असम से विकसित भारत की ओर: मुख्यमंत्री सरमा
जागरूकता अभियान और तेज करने की जरूरत: मंत्री पियूष
डाक योद्धा बनें वीर फायर फाइटर, सीखे आग बुझाने की कलाएं: कर्नल विनोद
दिसंबर 2025 तक लगभग 10,000 लोको में कवच सुरक्षा प्रणाली लगाने का लक्ष्य