राजगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में Saturday शाम ग्राम परसुलिया जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक चालक पीछे से हार्वेस्टर में घुस गया. हादसे में बाइक चालक को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगी, जिसे डायल 112 के स्टाफ ने सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम परसुलिया जोड़ के समीप बाइक चालक पीछे से हार्वेस्टर में घुस गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. युवक की पहचान 30 वर्षीय दशरथ पुत्र बापूलाल गुर्जर निवासी अमरपुरा थाना मलावर के रुप में हुई है. हादसे की जानकारी लगते ही घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे. युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
जिस बाबर आजम को किंग समझता है पाकिस्तान, वो निकला फुस्सी बम, वापस आते ही कटाई नाक
झज्जर अवैध रूप से चल रहे हॉट मिक्स प्लांट को किया सील
एक युवक पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू` देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे
हरियाणा में मां-बेटे के रिश्ते पर लगा दाग: बेटे ने सौतेली मां से की शादी
खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल