मुरादाबाद, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र घर में घुसकर महिला और उसकी बेटियों से छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप में थाना छजलैट पुलिस ने शुक्रवार काे दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
मामला छजलैट के एक गांव का है. यहां रहने वाली महिला ने केस दर्ज कराया है कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है. गुरुवार को उसके ससुर की अंत्येष्टी थी. इसमें शामिल हाेने कई रिश्तेदार आए हुए थे. आरोप है कि इस कार्यक्रम के बाद शाम को जयवीर, शोभित, जीतू, विशेष, उदयराज, शोभित, जगदीश, दलजीत, आजाद और राहुल उसके घर में घुस आए. आते ही उसे और उसकी बेटियों को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट और छेड़खानी की. जिससे उसके कपड़े भी फट गए. आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. महिला ने बताया कि उसके पति चार भाई थे. पति की मौत के बाद बाकी तीन भाइयों ने ससुर से सारी खेती की जमीन का दानपत्र अपने नाम करा लिया है. आरोपित उन्हें घर से भी भगाना चाहते हैं.
Superintendent of Police देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना छजलैट पुलिस ने तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में सभी आरोपितों के खिलाफ आज एफआईआर दर्ज की है. साथ ही प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

What Is Atal Canteen Scheme Of Delhi In Hindi: क्या है अटल कैंटीन और यहां कितने में मिलेगा भोजन?, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार इस तारीख से शुरू करेगी योजना

400 कैमरे खंगाले, 500 गाड़ियों पर नजर, नोएडा में सिर कटी लाश का फिर भी नहीं लगा सुराग, 7 टीमें और लगीं

क्या है AMSS सिस्टम, कैसे करता है काम? जाने किन तकनीकी खराबियों से हजारों उड़ानें हुईं देरी का शिकार?

सीज वाहनों के लिए बनेगा नया यार्ड, परिवहन विभाग को मिलेगी बड़ी राहत

एसएसबी के साथ जिला पुलिस की भारत नेपाल सीमा क्षेत्र की संयुक्त रात्रि गश्ती





