रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड समन्वय समिति आम लोगों से जुडे 20 सूत्री मुद्दों को लेकर जल्द ही वृहद आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है।
मंगलवार को प्रेस क्लब, रांची में आयोजित बैठक में झारखंड पीपुल्स पार्टी और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के बीच तमाम मुद्दों पर संयुक्त संघर्ष करने पर सहमति बनी।
बैठक में झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि समिति स्थानीय नीति, पेसा एक्ट और अन्य जनहित के मुद्दों पर ठोस रणनीति बनाकर आंदोलन करेगी। उन्होंने बताया कि झारखंड के साथ-साथ ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के स्थानीय मुददों को लेकर पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी संगठनों को एकजुट होकर पद्मश्री डॉ राम दयाल मुंडा और डॉ बीपी केसरी के अधूरे सपनों को पूरा करना होगा। इसके लिए सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, साहित्यिक, राजनीतिक दलों के साथ किसान, मजदूर, महिला, युवा और छात्र संगठनों को भी आंदोलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब तक राजनीतिक दल अलग-अलग स्तर पर इन मुद्दों को उठाते रहे हैं, लेकिन अब समन्वय समिति व्यापक एकजुटता के साथ संघर्ष का नेतृत्व करेगी।
वहीं, जेएलकेएम के महासचिव विजय सिंह ने कहा कि बीस सूत्री संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए उलगुलान-दो की जरूरत है, ताकि झारखंडियों की अस्मिता और सांस्कृतिक पहचान को बचाया जा सके।
समिति की मुख्य मांगों में स्थानीय नीति लागू करना, पेसा एक्ट का क्रियान्वयन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन की सपनों को साकार करते हुए झारखंड में शराबबंदी लागू करना, झामुमो को उसके चुनावी वादों की याद दिलाना और 2012 में गठित झारखंड राज्य आंदोलनकारी चिन्हित आयोग को पुनर्गठित करना सहित अन्य शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मारुति सुजुकी e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, 500 किमी रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च
BSNL का नया फैमिली प्लान रिचार्ज, 4 SIM एक रिचार्ज से चलें, 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें सब कुछ
आज का मौसम 10 सितंबर 2025: दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी-उमस, राजस्थान-गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बरसेंगे बदरा... वेदर अपडेट
दुनिया की टॉप 10 खुफिया एजेंसियां! RAW और ISI की पोजिशन देखकर चौंक जाएंगे आप
बच्चों को लेकर कार चला रहे हैं? ये गलती की तो लगेगा डबल जुर्माना