रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
भाजपा नेता एवं बिल्डर रमेश सिंह को धमकी देते हुए अपराधियों ने एक फिर से रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें अंजाम भुगताने की चेतावनी भी दी गई है. भाजपा नेता ने Saturday को सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रातू रोड शिवपुरी निवासी रमेश सिंह की ओर से आवेदन में बताया है कि तीन अक्तूबर को उन्हें फोन पर धमकी दी गई. फोन करने वाले ने खुद को अमन साहू गैंग का गैंगस्टर राहुल सिंह बताया. कहा कि बहुत कमा रहे हो, बिना गैंग को मैनेज किए काम नहीं करना है. यदि रंगदारी नहीं दी तो अंजाम भुगताने को तैयार रहो.
यह भी कहा कि कब और कितना पैसा देना है बताओ.
रमेश सिंह ने बताया कि पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवा दिया हूं.
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता से इससे पहले पीएलएफआई सहित अन्य अपराधिक गिरोह की ओर से भी रंगदारी मांगी गई है. लेकिन पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलाें में स्पेशल एजुकेटर के पदों पर हाेगी सीधी भर्ती , आवेदन सात अक्टूबर से
मुख्यमंत्री साय आज 'छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025' और राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन में होंगे शामिल
आपके पेशाब का रंग भी दिख रहा` है ऐसा तो समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त
Karwa Chauth 2025 : करवाचौथ की लोककथाओं में छिपा है स्त्री का संकल्प और समर्पण, जो व्रत की शक्ति को करता है कई गुना
अहान पांडे की नई फिल्म में शरवरी वाघ का साथ, जानें क्या है खास