होनहार प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिलेगा अवसर : मंत्री पटेल
भोपाल, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार को भोपाल की चिकलोद रोड पर स्थित आरएनटीयू में श्रमिकों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh श्रम कल्याण मंडल भोपाल द्वारा श्रमिकों की प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए प्रतिवर्ष संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. मंत्री पटेल ने कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अवसर दिया जाएगा.
मंत्री पटेल ने बताया कि भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं से आए 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया. समूह खेलों में कबड्डी, वॉलीबाल, रस्साकशी प्रतियोगिताएं तथा एथलेटिक्स में विभिन्न दौड़, गोला, तवा, भाला फेंक एवं कैरम शामिल हैं. इसी प्रकार महिला वर्ग के लिए 100 एवं 200 मीटर दौड़, कबड्डी एवं रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
उन्होंने कहा कि टीम गेम में विजेता उपविजेता एवं एथलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इस आयोजन में कुलदीप सिंह गुर्जर महामंत्री Indian मजदूर संघ एवं कल्याण आयुक्त बसंत कुर्रे भी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
लो वोल्टेज से पंप कैनाल ठप, किसानों ने बिजली सब स्टेशन पर किया प्रदर्शन
आज का वृश्चिक राशिफल, 26 सितंबर 2025 : आपकी मेहनत रंग लाएगी, खानपान पर ध्यान दें
मॉर्निंग की ताजा खबर, 26 सितंबर: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल मैच, शाहरुख खान के खिलाफ केस, वसुंधरा राजे की चर्चा...पढ़ें अपडेट्स
Bihar Election 2025 : 'तेजस्वी स्वयंभू नेता, कांग्रेस तो मानती भी नहीं', राहुल की पुरानी चुप्पी और फिर नया दांव
आज का तुला राशिफल, 26 सितंबर 2025 : करियर में उन्नति के अवसर हैं, सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा