मुरादाबाद,28 गुरुवार (Udaipur Kiran) । थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा गुरुवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट के माध्यम से आईपीएल व भारतीय क्रिकेट टीम में ट्रायल दिलाने के नाम पर विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी करने के लिए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित के पास से ₹43500 नगद, 7 मोबाइल फोन, 3 पासबुक 7 चेक बुक, 15 एटीएम कार्ड, 16 सिम कार्ड बरामद किए गए।
पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध व साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार और कटघर सर्किल के क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि 27 अगस्त को आवेदक नितिन कुमार पुत्र भजन लाल सिंह द्वारा थाना साइबर क्राइम पर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक पोस्ट देखकर जिसमें नेशनल क्रिकेट कैंप, इंडिया और आईपीएल कैंप 2025 रजिस्ट्रेशन स्टार्ट पर जो ग्रुप लिखा था के प्रोफाइल व्हाट्सएप बटन पर टैप करके मोबाइल नंबर 8979287118 से व्हाट्सएप चैट करना और मोबाइल नंबर 897928718 धारा द्वारा आवेदक से ट्रायल फीस व किट के नाम पर 1680 रुपए ट्रांसफर कराकर साइबर धोखाधड़ी करने व फर्जी आईडी बनाकर भेजने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद थाना साइबर क्राइम में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई। एसपी क्राइम ने आगे बताया कि साइबर क्राइम थाना पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे की विवेचना में तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए साक्ष्य सम्मेलन की कार्रवाई के क्रम में वादी ने जिस कर कोड पर अज्ञात अभियुक्त को रुपए ट्रांसफर किए थे उसे अप आईडी में दिख रहा मोबाइल नंबर 9927528098 को प्रतिबिंब ऐप पर चेक किया तो उक्त मोबाइल नंबर 9927528098 वह इसके विभिन्न मोबाइल नंबर पर बैंक खातों में एनसीआरपी पोर्टल पर इसके खिलाफ अलग-अलग 15 राज्यों में 38 शिकायत पंजीकृत मिली। उक्त नंबर पर गुरुवार को थाना साइबर क्राइम द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुकदमा उपरोक्त में थाना मझोला क्षेत्र के आजाद नगर स्थित आयशा मस्जिद के पास रहने वाले समीर खान पुत्र अलीम खान को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपित समीर खान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लॉकडाउन में बेरोजगार हो गया था तो इंस्टाग्राम पर क्रिकेट अकादमी में ट्रायल के एड देने लगा उसके बाद जो भी ऑनलाइन समीर खान के संपर्क में आता, वह उसे आईपीएल व भारतीय क्रिकेट टीम में ट्रायल दिलाने के नाम पर बातों-बातों में फंसा लेता था तथा उस व्यक्ति को व्हाट्सएप नंबर से जुड़कर चैट करता था और वह उन लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस व किट बेग, होटल में ठहरने के नाम पर पैसे ठग लेता था। वह उन लोगों को क्यू आर कोड सेंड कर अपने बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कर लेता था। वर्ष 2022 से लगातार भिन्न-भिन्न सिम कार्ड और बैंक खातों का प्रयोग कर वह यह काम कर रहा था।
आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम मनोज परमार, उपनिरीक्षक अब्दुल बासित मालिक, सब इंस्पेक्टर शिवम तायल, मुख्य आरक्षी प्रशांत कुमार व अश्विनी राणा, आरक्षी विवेक कुमार और मोहित शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टू का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं`
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा`
एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया वह तीन माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले`
गर्भवती मां ने पहली बार बेटी को बताया 'तुम बड़ी बहन बनने वाली हो फिर जो हुआ बड़ा मजेदार था`
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से हुआ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता`