बांदा, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह स्कूल जा रही साइकिल सवार छात्रा काे तेज रफ्तार ट्रक ने राैंद दिया. छात्रा की मौके पर हुई माैत से आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर दी. माैके पर पहुंची पुलिस ने लगा दिया.
Superintendent of Police पलाश बंसल ने बताया कि काजी टोला के मजरा कबीरपुर निवासी कोमल (12) पुत्री ओम प्रकाश रोज की तरह आज सुबह करीब आठ बजे कस्बे के जूनियर हाईस्कूल पढ़ने जा रही थी. काजीटोला पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा काे रौंद दिया. इस दाैरान छात्रा साइकिल समेत काफी दूर तक सड़क पर घसीटती चली गई और उसकी माैके पर ही दर्दनाक माैत हाे गई. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
दुर्घटना देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने आक्रोश में सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर बबेरू पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराने में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना के बाद मौके पर बांदा चित्रकूट सांसद कृष्णा पटेल और बबेरू विधायक विशंभर यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.
वहीं सड़क जाम करने वाले ग्रामीण व परिजनों ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजा की मांग की है. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. एसपी ने बताया कि ट्रक काे कब्जे में लेकर
पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
फर्रुखाबाद जिले में दीपावली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बर्न वार्ड सक्रिय
IPL 2026: 5 ऐसे बड़े खिलाड़ी जिन्हें रिलीज कर सकती है राजस्थान रॉयल्स
महिंद्रा की इन 2 गाड़ियों ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 3 जगह किया कमाल
Bigg Boss 19 LIVE: नेहल के कपड़ों पर कॉमेंट करने पर मालती के खिलाफ होंगे घरवाले, तान्या की कॉमेडी से गूंजी हंसी
हरियाणा : रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल जलाया