Next Story
Newszop

भाजपा नेता की पत्नी की दिनदहाड़े हत्या, ज्वेलरी लूटकर बदमाश फरार

Send Push

अजमेर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर हुई लूट और हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बदमाशों ने भाजपा नेता और सिलोरा मंडल के युवा मोर्चा महामंत्री रोहित सैनी की पत्नी संजू सैनी (32) की ज्वेलरी लूटकर गला रेत दिया। वारदात में रोहित सैनी (35) भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सीओ किशनगढ़ ग्रामीण उमेश गौतम के अनुसार, रोहित सैनी पत्नी संजू के साथ रक्षाबंधन पर रलावता गांव में ससुराल गए थे। वहां से लौटते समय वे संजू के रिश्ते के भाई के घर राखी बांधने सिलोरा गांव जा रहे थे। गांव से करीब तीन किलोमीटर पहले बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। पीछे से आए एक अन्य बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और चाकू दिखाकर ज्वेलरी लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट की और संजू के गले पर चाकू से वार कर दिया। स्थानीय लोगों ने दोनों को घायल हालत में किशनगढ़ के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया। रोहित का उपचार जारी है। लूट की कुल राशि का खुलासा रिपोर्ट मिलने के बाद होगा। बदमाश ज्वेलरी लेकर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर माली सैनी समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए और आरोपितों की गिरफ्तारी तक शव उठाने से इनकार कर दिया। मौके पर एसडीएम रजत यादव पहुंचे और समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत कर ज्ञापन लिया। किशनगढ़ शहर, मदनगंज और गांधीनगर थानों का पुलिस जाप्ता अस्पताल में तैनात किया गया। इस बीच कुछ युवाओं ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर उन्हें हटा दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Loving Newspoint? Download the app now