बांकुड़ा, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गंगाजलघाटी थाना के अंतर्गत दुर्लभपुर ट्रैफिक गार्ड का बुधवार बांकुड़ा पुलिस सुपर वैभव तिवारी, आईपीएस द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया गया.
इस नए ट्रैफिक गार्ड का गठन मुख्य रूप से दुर्लभपुर क्षेत्र में यातायात जाम को नियंत्रित करने, Road Accident ओं को रोकने और यातायात से जुड़ी अन्य समस्याओं का समाधान करने के लिए किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से इलाके में सुरक्षित और सुचारु यातायात प्रवाह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी और स्थानीय लोगों की सड़क सुरक्षा में सुधार होगा.
उद्घाटन समारोह में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नई टीम स्थानीय सड़क परिवहन और यातायात नियमों के पालन पर निगरानी रखेगी, और जरूरत पड़ने पर यातायात मार्गों में समन्वय स्थापित कर मार्गदर्शन प्रदान करेगी. साथ ही, नागरिकों को यातायात नियमों के पालन और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया जाएगा.
पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस नई व्यवस्था से स्थानीय लोगों और यात्रियों दोनों के लिए सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में बेहतर सुधार संभव होगा.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
रांची हुआ राममय,राजन जी महाराज की श्रीराम कथा में उमड़े भक्त एवं श्रद्धालु
अभिनव बिंद्रा को 2026 शीतकालीन ओलंपिक का मशालवाहक चुना गया
इनवर्टर यूज करने से बढ़ जाता है बिजली बिल, ये टिप्स अपनाएंगे तो बच जाएगा खूब सारा पैसा
भाई दूज पर आज बाजार में नकली मिठाई की भरमार... खुद इस तरह करें असली-नकली की पहचान
Delhi News: दिल्ली में बिहार के 4 बदमाशों का एनकाउंटर, रंजन पाठक समेत सभी क्रिमिनल को किया ढेर