नई दिल्ली/इंदौर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शनिवार को कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने देश की वृद्धि को बढ़ावा देने का श्रेय प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाय) को दिया।
संजय मल्होत्रा ने इंदौर के रंगवासा गांव में सरकारी बैंकों के वित्तीय समावेशन अभियान ‘संतृप्ति शिविर’ को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने यह बात ऐसे वक्त कही, जब देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही(अप्रैल-जून) में उम्मीद से बेहतर 7.80 फीसदी रही है। अमेरिका के भारी टैरिफ लगाए जाने से पहले की पांच तिमाहियों में यह वृद्धि दर सबसे ज्यादा है।
आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि केंद्र सरकार और आरबीआई ने 11 साल पहले बैंकों के सहयोग से जन-धन योजना शुरू की थी, जिससे पूरे देश में विकास हुआ। उन्होंने कहा, आज भारत दुनिया के पांच सबसे विकसित देशों में गिना जाता है और बहुत जल्द देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
संजय मल्होत्रा ने कहा कि देश की विकास यात्रा में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें बचत, पेंशन, बीमा, ऋण और अन्य सेवाएं प्रदान करने के लिए इस योजना के तहत 55 करोड़ खाते खोले गए हैं।
इस कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के अध्यक्ष सी. एस. सेट्टी भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
अटॉर्नी जनरल ने हाई कोर्ट से कहा – बर्खास्तगी की प्रक्रिया 'पूरी तरह अवैध'
राजस्थान: स्कूल में छात्राओं के साथ करता था यौन उत्पीड़न, लेक्चरर पति का पत्नी ने ही खोल दिया राज
अल्लू अर्जुन ने दादी के निधन के बाद मुंबई में काम पर लौटने की की शुरुआत
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती, 1 सितंबर से लागू
Yamaha R15 के प्रतिस्पर्धियों की तुलना: कीमत, प्रदर्शन और स्पेसिफिकेशन