– शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए लोक निर्माण मंत्री
जबलपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि भारत उत्सवों का देश है। हमारी संस्कृति में उत्सवों की प्रधानता है और हर उत्सव के साथ वैज्ञानिक आधार है। इस संबंध में बहुत से मनिषियों द्वारा विस्तार से लिखा जाए तो भी पूर्णता नहीं हो पायेगी। इसी कारण हमारे लोकोत्सव की महत्ता है। इन उत्सवों की जड़े हमारी मातृभूमि से जुड़ी है।
मंत्री राकेश सिंह रविवार को जबलपुर में राइट टाउन स्थित आईएमए हॉल में समरसता कजलियां महोत्सव प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समरसता सेवा संगठन द्वारा महापुरूषों के संबंध में भी समय-समय पर उत्सव आयोजित किये जाते हैं। फसल चक्र के साथ ही कोई न कोई त्यौहार होता है। इसी में एक कजलिया पर्व भी है। लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग धीरे-धीरे सनातन संस्कृति को याद नहीं कर पाते हैं। कजलियां पर्व हमारी सनातन पद्धतियों में विशिष्ट महत्व रखता है और इसी को लेकर समरसता संगठन द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की है, जिसमें 1300 बच्चों ने भाग लिया है।
मंत्री सिंह ने कहा कि विकास को लेकर जो चर्चाएं होती हैं वह तो केवल जिम्मेदारियों का निर्वाहन है और इसमें यदि कोई कीर्तिमान स्थापित हो रहा है तो यह जनता का आशीर्वाद है। जबलपुर महानगर के रूप में स्थापित हो रहा है। बड़ी मुश्किलों के बाद बड़ी परियोजनाएं या बड़े कार्य हो रहे हैं। प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओव्हर और देश के सबसे बड़े केबल स्टे ब्रिज इसके उदाहरण है। संस्कारधानी के संस्कार अनुसार विकास की यह गाथा निरंतर चलती रहेगी।
उन्होंने कहा कि अभी तो विकास की शुरूआत है, देश की सबसे बड़ी रिंग रोड़ जबलपुर में बन रही है, जिसमें दो आईकॉनिक ब्रिज होंगे। पांच फ्लाई ओव्हर भी बनने जा रहे हैं। भटौली से खारीघाट तक नर्मदा का किनारा भी अदभुद होगा। जो देश का पहला और एकमात्र सुंदरतम घाट होगा। कभी जबलपुर शहर को एक बड़ा गांव कहते थे लेकिन लगातार विकास की राह चलते-चलते जबलपुर में एयरपोर्ट, आईटी पार्क व प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओव्हर दृष्टिगत हो रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कजलिया पर्व को लेकर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह रविवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने सुबह 11 बजे नरसिंह वार्ड में श्री विवेक अग्रवाल के निवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का श्रवण किया तथा दोपहर 12 बजे गोरखपुर गुरुद्वारा के सामने स्थित मेन मार्केट में लिनन क्लब शो रूम का शुभारंभ किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ। उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
एक दिन सही कीमत सही जगह पर ही मिलती है एक पिता जो बुढ़ापे में बिस्तर पर पड़ा था, उसने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, “बेटी, मैंने तुम्हें खूब पढ़ाया-लिखाया और एक शिक्षित व्यक्ति बनाया है। अगर मैं मर गया, तो मैं तुम्हारे लिए जीवन भर कोई संपत्ति नहीं बनाऊंगा। मैंने जो भी कमाया है, वह तुम्हारी पढ़ाई पर खर्च हो गया
जयपुर में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, मामला गंभीर
हटो हटो एक व्यक्ति स्ट्रेचर पर आवाज देते हुए अस्पताल के अंदर दाखिल हो रहा है । तभी स्टाफ के व्यक्ति ने उनसे पूछा क्या हुआ? वह व्यक्ति बोला इनका एक्सीडेंट हुआ है सड़क किनारे पड़े हुए थे! कौन है? यह मैं नहीं जानता हूं हॉस्पिटल पास में था मैं यही ले आया । स्टाफ का व्यक्ति बोला
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है…… अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और