जींद, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत रेलवे लाइन पर सफीदों स्टेशन के निकट एक युवक का शव मिला है। शव की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। मृतक के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। रेलवे पुलिस को बुधवार रात को सूचना मिली कि सफीदों स्टेशन के पास 35 वर्षीय एक युवक का शव पड़ा हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। गुरूवार को रेलवे थाना के जांच अधिकारी गुरमेल ने बताया कि शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
झारखंड: रिम्स की बदहाली को लेकर भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर लगाए गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री ने स्वयं ई-रिक्शा चलाकर श्राद्ध कर्म की तैयारियों का लिया जायज़ा
स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी में 15 को झंडोत्तोलन करेंगे राज्यपाल
जो समाज अपने इतिहास की त्रुटियों को भूला देता है, उसका अस्तित्व समाप्त हो जाता है : रमेश
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनीˈ खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियर