देहरादून, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . गढ़वाल-कुमायूं को जोड़ने वाली लाइफ लाइन लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग के दिन बहुरने की आशा जगी है. Chief Minister पुष्कर सिंह धामी राज्य के रजत जयंती कार्यक्रमों को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में इस मार्ग को लेकर गंभीरता से कार्य करने की बात कही है. उनका कहना है कि सरकार इस मार्ग के निर्माण के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है.
Chief Minister ने पार्टी मुख्यालय देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता में एक सवाल पर कहा कि सरकार हर स्तर पर इस मार्ग के लिए गंभीर है और इस पर कार्य चल रहा है. निश्चित तौर पर यह मार्ग आवाजाही के लिए बनेगा.
गढ़वाल-कुमायूं को जोड़ने वाली लाइफ लाइन लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग को लेकर चल रहा धरना 50वें दिन मे प्रवेश कर गया है. कोटद्वार के युवा प्रवीण थापा ने इस मुद्दे पर कोटद्वार से दिल्ली पैदल यात्रा की और जंतर मंतर पर धरना दिया. दूसरी ओर इस मुद्दे को कोटद्वार क्षेत्र के लोगों ने हाथों हाथ लिया और सैकडों की तादात मे लोग जुट गए. अब मार्ग को लेकर धरना लोगों की दिनचर्या बन गया है. लोगों ने 12 नवंबर को सीएम आवास कूच की घोषणा की है.
उधर 50 दिनों से मार्ग को लेकर आंदोलन चल रहा है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर सांसद अनिल बलूनी और विधायक ऋतु खंडूरी नहीं पहुंची हैं. क्षेत्रीय लोगों ने इस पर आक्रोश जताया है कि अपने प्रतिनिधियों की इस जन हित की मांग से दूरी बनाना अधिक कचोटने वाली है.
बेरोजगार संघ के प्रवक्ता प्रमोद काला ने कहा कि लालढांग चिल्लर खाल का मुद्दा कोई नया नहीं है. जनता की परेशानियों को घर-घर जाकर दावा करने वाली सरकार का दायित्व भी प्रतिनिधियों का ही है. अब एक जनहित की मांग को लेकर आंदोलन कर रही जनता को समर्थन देना सबका नैतिक दायित्व है.
—————–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

Kartik Purnima 2025 Date : कार्तिक पूर्णिमा का व्रत कब है 4 या 5 नवंबर, जानें सही तारीख, महत्व और पूजा विधि

दक्षिण के अभिनेताओं ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, बोले-यह जीत हर उस लड़की की, जिसने सपना देखने की हिम्मत की

इंदिरा गांधी की समाधि पर क्यों रखा गया है ये 25 टन का पत्थर? ये है इसकी पूरी कहानी..!,

जोधपुर सड़क हादसा : शिक्षा मंत्री दिलावर ने विपक्ष पर राजनीति करने का लगाया आरोप, कहा- पीड़ितों को हर संभव मदद करेगी सरकार

विश्व कप हारकर भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत ले गई साउथ अफ्रीकन कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट, दिया ये भावुक बयान




