नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । सी-फूड प्रॉसेस करने वाली कंपनी एसेक्स मरीन के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में कमजोर एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को निराश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 54 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ इसकी लिस्टिंग 43.20 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण कुछ ही देर में कंपनी के शेयर फिसल कर 41.04 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर पहुंच गए। इस तरह पहले दिन के कारोबार में ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 24 प्रतिशत का नुकसान हो गया।
एसेक्स मरीन का 23.01 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 से 6 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से फीका रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 2.91 गुना सब्सक्राइब हो सका था। इनमें नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 0.87 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 4.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 42.62 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी मौजूदा प्रोसेसिंग यूनिट में पीलिंग कैपेसिटी बढ़ाने, रेडी-टू-कुक सेक्शन सेटअप करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 2.03 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था, लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा गिरकर 1.82 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। हालांकि अगले ही वित्त वर्ष 2024-25 में स्थिति तेजी से सुधरी और कंपनी का शुद्ध मुनाफा उछल कर 4.67 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम में भी उतार-चढ़ाव होता रहा।
वित्त वर्ष 2022-23 में इसे 23.59 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023-24 में 21.11 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 में 39.93 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ। इस दौरान कंपनी पर कर्ज में भी उतार चढ़ाव होता रहा। वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी में कंपनी पर 19.34 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2023-24 के आखिरी में 16.08 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी में कंपनी पर 23.90 करोड़ रुपये का कर्ज था।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
कर्ज चुकाने से बचने के लिए दफ्तर में चलवाई गोली, तीन पकड़े गए
जबलपुर : नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने लूटा बैंक, नगदी व सोना लेकर भागे, पुलिस ने की नाकेबंदी
Cricket News : बैठकों में ऊंघना, मैदान में धमाका, इस खिलाड़ी की शैली दुनिया भर में चर्चा में
एशिया कप 2025 से पहले फिटनेस टेस्ट के लिए CoE पहुंचे हार्दिक पांड्या: रिपोर्ट
इस डिफेंस कंपनी की ऑर्डर बुक हुई ₹1000 करोड़ की, स्टॉक में आ सकती है 40% की तेज़ी, ब्रोकरेज ने कहा खरीदने का अच्छा मौका