बीकानेर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार को दिनभर राम-राम का दौर चला. केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने सांसद सेवा केन्द्र में मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं दी. केन्द्रीय मंत्री ने भी सभी को दीपोत्सव की बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाया. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि दीपावली पर पूजन के दूसरे दिन राम-राम करने की परम्परा अपने आप में अनूठी और महत्वपूर्ण है. परिवार के सभी लोगों एक-दूसरे का अभिवादन करते हैं. छोटे, बड़ों का आशीर्वाद लेते तथा बड़े, सभी छोटों का आशीर्वाद देते हैं. इससे संस्कारों में और अधिक प्रगाढ़ता आती है. उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली बेहद खास रही. शहर में बेहतरीन साज-सज्जा की गई. बाजारों में अधिक रौनक रही. शहरवासियों ने प्रधानमंत्री के ‘वोकल फोर लोकल’ के आह्वान को स्वीकारा और स्वदेशी उत्पादों की खरीद भी अधिक हुई. मेल मुलाकात का यह दौर दिनभर चलता रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
बीएमसी में तबादले और प्रमोशन को लेकर करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप, उद्धव सेना ने की एसआईटी जांच की मांग
'वो हथियार का दीवाना था, उसके पास AK56 थी' मुंबई बम धमाके के पीछे थे संजय दत्त? 32 साल बाद वकीन ने खोले बंद पन्ने
मणिपुर में सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान, 4 उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
'मैंने और आरती ने जहर खा लिया', प्रेमी का घर पर फोन… दोनों की मौत, दो बच्चों की मां थी महिला!
पहले नहीं मिलाया हाथ, फिर 81-26 से रौंदा... भारत की युवा कबड्डी टीम ने कर दिया पाकिस्तान को बुरी तरह बेइज्जत