रामगढ़, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले का हाईवे नकली खाद्य पदार्थ के मिलावट और तस्करी के लिए बड़ा कॉरिडोर बनता जा रहा है। पहले नकली पनीर, खोवा, सॉस के व्यापारियों का गोरख धंधा सामने आया। अब दूध के टैंकर का सील तोड़कर उसमें पानी और केमिकल के मिलावट करते हुए पकड़ा गया है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री ने रामगढ़ पुलिस के साथ मिलकर एनएच-33 पर स्थित रॉबिन होटल में छापेमारी की। यहां 30 हजार लीटर दूध से भरा हुआ एक टैंकर जब्त किया गया है। इस टैंकर का सील तोड़कर उसमें पानी और केमिकल की मिलावट की जा रही थी। इस छापेमारी ने दूध के इस गोरखधंधे में शामिल लोगों में हड़कंप मचा दिया है। छापेमारी के दौरान होटल संचालक, टैंकर के ड्राइवर और खलासी सभी भाग खड़े हुए।
सैंपल लेकर जब्त किया गया टैंकर
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीपश्री ने बताया कि टैंकर पीबी 11 सीएम 3311 जब रॉबिन होटल में लगा तो उसमें मिलावट की प्रक्रिया शुरू हो गई। यह कंटेनर उड़ीसा से चलकर आया था। यहां दूध में हो रही मिलावट की खबर विभाग को पहले से ही थी। जैसे ही टीम वहां पहुंची मिलावट कर रहे लोग और होटल मालिक वहां से फरार हो गए। टीम ने देखा कि 30 हजार लीटर क्षमता वाले टैंकर का सील टूटा हुआ था। उससे दूध निकाल कर पिकअप वैन में रखे गए टंकी में भर गया था। एक पिकअप वैन जेएच 01 ईएन 6689 को भी जब्त्त किया गया है। अपनी चोरी छुपाने के लिए ड्राइवर और खलासी निकाले गए दूध की मात्रा के बराबर पानी और केमिकल टैंकर में डाल रहे थे।
होटल के मालिक पर भी होगी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस गोरखधंधे में गाड़ी मालिक, ड्राइवर, खलासी और ट्रांसपोर्टर के साथ-साथ रॉबिन होटल के मालिक पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि होटल मालिक बिजली, पानी, मोटर की सुविधा अवैध कारोबारी को उपलब्ध करा रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
'जेफरी एपस्टीन ने चुराया': डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर यौन शोषण की शिकार वर्जीनिया गिफ्रे का परिवार हैरान
यूरोप में डॉक्टर बनना है? MBBS के लिए टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट भी देख लें
बिहार : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने लाभार्थी रुकमणी देवी की बदली किस्मत
बेटी से कई वर्षों तक दुष्कर्म के दोषी पिता को आजीवन कारावास
महाराष्ट्र 'एक ट्रिलियन डॉलर' की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर : मुख्यमंत्री फडणवीस