गौतमबुद्ध नगर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के गाैतमबुद्ध नगर जिले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 105 के पास एक व्यक्ति sunday रात को शराब के नशे में असंतुलित होकर बड़े नाले में गिर गया. इस घटना में नाले में भरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी है.
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि sunday की देर रात को विनीत ने थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना दी कि उसका 30 वर्षीय भाई कुलदीप पुत्र चंद्रपाल निवासी सेक्टर 105 मूलनिवासी जनपद कानपुर देर रात को असंतुलित होकर बड़े नाले में गिर गया. इस घटना में उसे चोट लगी तथा नाले में भरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like

बांग्लादेश में हाफिज सईद की नापाक चाल, भारत की सीमा तक पहुंचा लश्कर का मौलाना, पूर्वोत्तर में बड़ी साजिश

पीवी सिंधु को लगी ऐसी चोट, पूरे साल नहीं खेलेंगी एक भी टूर्नामेंट... अचानक क्या हुआ ऐसा?

'थामा' स्टार आयुष्मान खुराना के फिल्म चुनने का तरीका सामने आया

वोडका पीता था... अजय देवगन ने वेलनेस स्पा जाकर छोड़ी शराब! अब पीते हैं 60,000 की माल्ट, 15 साल में लगी थी लत

9 बड़ी कंपनियों में प्रमोटर्स ने घटाए शेयर, निवेशकों के लिए संकेत, क्या यह निवेशकों के लिए चेतावनी?





