मुंबई,4 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर, ज़िला परिषद द्वारा आयोजित ज़िला आदर्श शिक्षक गुणगौरव पुरस्कार 2025-26 वितरण समारोह ठाणे के बी. जे. हाई स्कूल सभागार में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल छह शिक्षकों को ज़िला स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
ठाणे जिला परिषद शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है। दिशा परियोजना के माध्यम से, राज्य में निपुण महाराष्ट्र की अवधारणा को साकार किया जा रहा है और जिले के 32 लाख विद्यार्थियों पर परीक्षण आयोजित किए गए हैं। इससे विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति की जाँच संभव हो पाती है। प्रशासन शिक्षकों के स्थानांतरण, पदोन्नति और विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध है। स्कूलों में भौतिक सुविधाओं, सौर ऊर्जा, डिजिटल शिक्षा और मरम्मत के लिए पहल की जा रही है। शिक्षकों को समृद्ध किए बिना विद्यार्थी सशक्त नहीं बनेंगे, इसलिए शिक्षकों का योगदान ही ठाणे जिले की शैक्षणिक प्रगति की असली ताकत है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने इसका मार्गदर्शन किया।
विधायक ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने पुरस्कार विजेता शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों को तकनीक से जोड़कर जिला परिषद का कार्य उत्तम ढंग से चल रहा है। यह गर्व की बात है कि शिक्षकों को उनकी जीवन भर की उपलब्धियों के फलस्वरूप आज यह सम्मान मिल रहा है।
विधायक निरंजन डावखरे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, शिक्षक सच्चे कर्मयोगी होते हैं। शिक्षक विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ संस्कार देने का कार्य करते हैं, जिसका मूल्य लाखों में है। जिला परिषद की पहल से शिक्षा क्षेत्र गतिशील हुआ है और इसमें शिक्षकों की भूमिका अमूल्य है।बालासाहेब रक्षे ने अपने परिचय में शिक्षकों का हार्दिक अभिनंदन किया और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों की शिक्षा में शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला।पुरस्कार विजेता शिक्षिका वर्षा भानुशाली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, शिक्षक होने के नाते, हम विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए देश के निर्माण में सम्मानपूर्वक योगदान दे पाते हैं। आज का सम्मान शिक्षकों को मिली सराहना है।वर्ष 2025-26 के लिए जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक – अबरनाथ तहसील की शिक्षिका वर्षा भानुशाली, भिवंडी तहसील की स्नातक शिक्षिका पुष्पावती भोईर, कल्याण तहसील के शिक्षक राजाराम वेखंडे, मुरबाड तहसील के स्नातक शिक्षक अविनाश सुरोशे और शिक्षक राजाराम गायकर, शाहपुर तहसील के शिक्षक नवनीत फरदे शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
Karwa Chauth 2025: जाने करवा चौथ पर आज आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद
Baba Vanga: क्या 2026 में हो जाएगा दुनिया का अंत? बेहद चौकानें वाली है बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
अयोध्या विस्फोट: CM योगी ने जताया दुख, घायलों को हर संभव मदद देने के दिए निर्देश
Health Tips- खाली पेट दूध और केला सेवन से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में
Teeth Care Tips- शरीर में इस विटामिन की कमी से होने लगते हैं दांत खराब, जानिए कौनसा हैं वो विटामिन