जोधपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जोधपुर टीम ने सांचौर में बुधवार रात नेशनल हाईवे 68 पर एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गुजरात नंबर के एक ट्रक को पकड़ा है जो अवैध डोडा पोस्त से भरा हुआ था। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
तस्कर का नाम खेताराम चौधरी बताया जा रहा है जिसको हिरासत में लिया गया है। भारी मात्रा में नशे की यह खेप गुजरात के रास्ते से होते हुए राजस्थान लाई जा रही थी जैसे ही ट्रक गुजरात से राजस्थान में एन्ट्री हुआ एनसीबी ने सांचौर में ट्रक को पकङ लिया। जब्त किया गया डोडा पोस्त 20-25 क्विंटल बताया जा रहा है, जिसकी क़ीमत अंतरराज्यीय नशा बाजार में करीब डेढ़-दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह नशा सांचौर और बाड़मेर जिले के छोटे तस्करों को सप्लाई होना था लेकिन निश्चित स्थान तक पहुंचने से पहले ही एनसीबी ने इसे पकड़ लिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
बाढ़ग्रस्त हर पीड़ित परिवार तक पहुंचेगी सरकार की मदद : केंद्रीय मंत्री सिंधिया
शाहजहांपुर में पत्नी और प्रेमी द्वारा हत्या का चौंकाने वाला मामला
जम्मू-कश्मीर में अब हड़ताल के नहीं,खेलों इंडिया के निकलते हैं कैलेंडर : मनोज सिन्हा
अरविंद अकेला 'कल्लू' का नया गाना जल्द होगा रिलीज, टीजर हुआ जारी
कोलकाता में नई मेट्रो लाइनों के शुरू होने से पूरे शहर को होगा लाभ: दिलीप कुमार