मुरादाबाद, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरने वाली चार रेलगाड़ियों को मंडल में अतिरिक्त स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
सीनियर डीसीएम ने बताया गाड़ी संख्या 19031 (साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस) का जेसीओ 19 अगस्त से अजमेर मंडल /उत्तर पश्चिम रेलवे के सेंदड़ा स्टेशन पर समय शाम 7 बजे से 7:02 बजे तक ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 19032 (योग नगरी ऋषिकेश- साबरमती एक्सप्रेस ) का जेसीओ 19 अगस्त से सेंदड़ा स्टेशन पर समय 06:47 बजे से 06:49 बजे तक ठहराव दिया गया है।
वहीं गाड़ी 15933 ( न्यू तिनसुकिया -अमृतसर एक्सप्रेस ) का जेसीओ 26 अगस्त से से सोनपुर मंडल/ पूर्व मध्य रेलवे के नवगछिया स्टेशन पर समय 09:57 बजे से 09:59 बजे तक ठहराव दिया गया है तथा गाड़ी 15934 (अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस) का जेसीओ 22 अगस्त से नवगछिया स्टेशन पर समय रात्रि 1:53 से रात्रि 1:55 बजे तक ठहराव दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
इलायची के स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके अद्भुत फायदे
हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 12 के लिए कप्तान और उपकप्तान की घोषणा की
WWE में जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर का ऐतिहासिक मुकाबला: Wrestlepalooza की वापसी
वोट चोरी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने दी चेतावनी, बोले- हमारी सरकार बनी तो निर्वाचन आयुक्तों पर होगी सख्त कार्रवाई
ट्रम्प प्रशासन ने 6,000 से अधिक छात्र वीजा रद्द किए : स्टेट डिपार्टमेंट