रांची, 05 मई . रांची पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में चेन छिनतई करने वाले अपराधियों का पोस्टर जारी किया है. पुलिस ने शहर के सभी चौक-चौराहों में पोस्टर लगाये हैं, जिनमें अपराधियों का धुंधला चेहरा और बाइक का नंबर दिया गया है, जो कि सीसीटीवी कैमरे की सहायता से निकाले गये हैं.
पोस्टर में लिखा गया है कि ये चेन स्नेचर हैं. इन अपराधियों के संबंध में सूचना देने वालों का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा. इनके बारे में कोई भी सूचना देने के लिए आप पोस्टर में दिये गये पुलिस अधिकारियों के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. जारी पोस्टर में रांची के एसएसपी और लालपुर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों के नंबर दिये गये हैं.
पोस्टर में दिये गए फोटो में दो अलग-अलग गिरोह के अपराधी शामिल हैं. इसमें से एक गिरोह ने लालपुर और दूसरे गिरोह ने खेलगांव थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. रांची के अन्य क्षेत्रों में भी इन दोनों गिरोह के सदस्यों के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस फिलहाल बाइक के नंबर के आधार पर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
अरबपतियों के घर होती है ये 7 मूर्तियां… वास्तु के हिसाब से काफ़ी शुभ माना जाता हैं 〥
सोना 10 रुपए चढ़ा। 1500 रुपए और चांदी 1500 रुपए बढ़ी। 1000: कच्चे तेल में गिरावट
दुकान के काउंटर में घुसकर बैठा अजगर, हैरान कर देगा Video
नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत में वाहन खुदरा बिक्री 3% की धीमी गति से बढ़ी
इस दिशा में मुंह करके न खाएं खाना, वरना घर में आ जाएगी दरिद्रता. घर से चली जाएंगी मां लक्ष्मी 〥